मंडी: आर्ट ऑफ लिविंग की मंडी शाखा के स्वयंसेवियों ने रविवार को वन विभाग के सहयोग से मंडी शहर के साथ लगते मोतीपुर धार में पौधारोपण किया. इस दौरान संस्था के स्वयंसेवियों ने जामुन, दाडू, शीशम और अन्य प्रजातियों के 55 पौधे लगाए.
आर्ट ऑफ लिविंग की जिला समन्वयक माया वरधान ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग पिछले 10 सालों से निरंतर विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण के लिए निरंतर अपना योगदान देती रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अन्य समस्याओं के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन भी समाज के लिए बड़ी चुनौती है और पर्यावरण सरंक्षण के लिए समाज के हर वर्ग को अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए. पर्यावरण संरक्षण के लिए हमारी युवा पीढ़ी को भी आगे आना चाहिए.
इस मौके पर वन खंड अधिकारी किशोर कुमार व वन रक्षक परवीन कुमार ने वृक्ष रोपित करने से पहले स्वयंसेवियों को वृक्ष लगाने की बारिकीयों बारे बताया और वृक्ष रोपित करने में स्वयं सेवियों को पूरा सहयोग दिया. उन्होंने बताया कि पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण भी बहुत जरूरी है, ताकि हम इन पौधों को जीवित रख सकें.