मंडी: नगर निगम मंडी द्वारा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. यह निर्णय नगर निगम मंडी की प्रथम साधारण बैठक के दौरान लिया गया. बैठक की अध्यक्षता महापौर दीपाली जसवाल ने की.
शौचालयों की दशा में होगा सुधार
वहीं, बैठक का संचालन नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार द्वारा किया गया. बैठक में फैसला लिया गया कि शहर के शौचालयों की दशा में सुधार लाया जाएगा और उनके रख रखाव के लिए आउटर्सोस स्टाफ नियुक्त किया जाएगा. वहीं, जिन शौचालयों की मरम्मत के टेंडर हो चुके हैं, उनके कार्यों को जल्द किया जाएगा.
लोगों को दिया जाएगा सस्ता राशन
नगर निगम के उपमहापौर वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि बैठक में नगर निगम के सभी वार्डों का समुचित विकास करवाना सुनिश्चित किया गया है. उन्होंने कहा कि बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को शामिल करने का फैसला लिया गया है और 4963 लोगों को सस्ता राशन की सुविधा प्रदान की जाएगी.
नगर निगम के उपमहापौर ने बताया कि पूरे नगर निगम क्षेत्र के सभी 15 वार्डों की सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जाएगा. सभी वार्डों में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि सफाई व्यवस्था चकाचौंंध रहे. इसके लिए प्रत्येक वार्ड में सफाई मॉनिटरिंग रजिस्टर बनाया जाएगा.
स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की जाएगी
वहीं, बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में मौजूदा पार्कों की दशा को सुधारा जाएगा और उनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा. शहर की स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे. प्रत्येक वार्ड में 15 नए स्ट्रीट प्वाइंट लगाए जाएंगे. नगर निगम क्षेत्र में नए शामिल किए गए क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट सुविधा दिए जाने के लिए विद्युत बोर्ड से प्राकलन प्राप्त हो गए हैं. जल्द ही इस बारे में उचित कदम उठाए जाएंगे, ताकि नए नगर निगम क्षेत्र में शामिल नए क्षेत्रों को स्ट्रीट लाइट सुविधा प्राप्त हो सके.
ये भी पढ़ें: कोटखाई में आग से 6 घर जलकर राख, जिंदा जली महिला...8 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग