ETV Bharat / state

IIT Mandi: विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के पहले दौर में 88 फर्मों से मिले 249 ऑफर - Indian Institute Of Technology Mandi

हिमाचल प्रदेश के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के पहले दौर में 88 कंपनियों से 249 ऑफर मिले. इस वर्ष में अब तक आईआईटी मंडी को 19 इंटरनेशनल ऑफर मिले हैं और अब तक का सर्वाधिक डोमेस्टिक पैकेज 60 लाख से अधिक है. (IIT Mandi students got 249 offers) (Placement Drive in IIT Mandi) (Indian Institute Of Technology Mandi)

Placement Drive in IIT Mandi
विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के पहले दौर में 88 फर्मों से मिले 249 ऑफर
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 5:08 PM IST

मंडी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के पहले दौर में 88 कंपनियों से 249 ऑफर मिले. इस बार पिछले वर्ष से 50 प्रतिशत अधिक जॉब ऑफर मिले. इनमें पिछले वर्ष के 56 की तुलना में इस बार 70 प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी शामिल हैं, जो 25 प्रतिशत ज्यादा है. इस वर्ष अब तक आईआईटी मंडी को 19 इंटरनेशनल ऑफर मिले हैं. जो राकुटेन, एक्सेंचर जापान, डेंसो और नोहारा होल्डिंग्स, इंक सहित अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों की ओर से प्राप्त हुए हैं. (Placement in IIT Mandi) (IIT Mandi students got 249 offers)

140 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों ने कई सेक्टर से नियुक्तियां की हैं. दिसंबर के अंत तक चलने वाले प्लेसमेंट के पहले दौर के लिए आईआईटी मंडी में अलग-अलग जॉब प्रोफाइल के लिए रजिस्टर्ड हैं. सबसे अधिक नियुक्ती करने वाली कंपनियों में उबर, अमेजॉन, वॉलमार्ट, ओरेकल, इनडीड, फ्लिपकार्ट, माइक्रोसॉफ्ट, टाटा, एमजी, ट्रिलॉजी, कैशफ्री, एडोब, पेटीएम, राकुटेन, जोमैटो, स्प्रिंकलर, श्रोडिंगर, सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट बैंगलोर, ओडीई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, ईएक्सएल सर्विस, ईवैल्यूसर्व, एएमडी, सेरेमॉर्फिक, एलटीआई, जीई जैसी कंपनियां और सीडॉट एवं एचपीसीएल जैसे पीएसयू भी शामिल हैं.

औसत सीटीसी पिछले वर्ष से लगभग 18 प्रतिशत अधिक और मीडियन सैलरी 24 प्रतिशत बढ़ कर 26 लाख दर्ज की गई. इस बार अब तक का सर्वाधिक डोमेस्टिक पैकेज 60 लाख से अधिक है. ये जॉब ऑफर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, डाटा एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट, डाटा एंड बिजनेस कंसल्टेंट, मार्केटिंग, मैनेजमेंट, जीईटी (ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी) और कई अन्य डोमेन और सेक्टर में दिए गए हैं. आईआईटी मंडी कैंपस के केंद्रीय तालमेल से प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन किया जाता है. इसमें विभिन्न कंपनियों के सभी रिक्रूटर और उम्मीदवार विद्यार्थी रिक्रूटर की सुविधा के अनुसार कैंपस से फिजिकल और वर्चुअल भागीदारी करते हैं.

करियर एंड प्लेसमेंट (सीएनपी) सेल ने पहले ही प्लेसमेंट ड्राइव के प्रारूप की घोषणा करते हुए उम्मीदवारों को साक्षात्कार की तैयारी करने में भी मदद की है. वहीं, आईआईटी मंडी द्वारा प्लेसमेंट की तैयारी के लिए पिछले 1 साल के दौरान 15 से अधिक करियर और प्लेसमेंट सेशन का आयोजन किया गया. प्लेसमेंट प्रक्रिया के बारे में डॉ. तुषार जैन, सलाहकार, करियर और प्लेसमेंट सेल आईआईटी मंडी ने बताया कि ऑफरों की संख्या और सीएनपी सेल में पंजीकृत कंपनियों की संख्या पिछले वर्षों से अधिक है. रिक्रूटमेंट ड्राइव 2022-23 में डेटा साइंस, इंजीनियरिंग फिजिक्स और बायो इंजीनियरिंग के उम्मीदवार भी भाग ले रहे हैं. (Placement Drive in IIT Mandi) (Indian Institute Of Technology Mandi)

ये भी पढ़ें: Govt Jobs In Himachal: एचआरटीसी में बंपर नौकरी, 130 पदों पर होगी भर्ती

मंडी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के पहले दौर में 88 कंपनियों से 249 ऑफर मिले. इस बार पिछले वर्ष से 50 प्रतिशत अधिक जॉब ऑफर मिले. इनमें पिछले वर्ष के 56 की तुलना में इस बार 70 प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी शामिल हैं, जो 25 प्रतिशत ज्यादा है. इस वर्ष अब तक आईआईटी मंडी को 19 इंटरनेशनल ऑफर मिले हैं. जो राकुटेन, एक्सेंचर जापान, डेंसो और नोहारा होल्डिंग्स, इंक सहित अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों की ओर से प्राप्त हुए हैं. (Placement in IIT Mandi) (IIT Mandi students got 249 offers)

140 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों ने कई सेक्टर से नियुक्तियां की हैं. दिसंबर के अंत तक चलने वाले प्लेसमेंट के पहले दौर के लिए आईआईटी मंडी में अलग-अलग जॉब प्रोफाइल के लिए रजिस्टर्ड हैं. सबसे अधिक नियुक्ती करने वाली कंपनियों में उबर, अमेजॉन, वॉलमार्ट, ओरेकल, इनडीड, फ्लिपकार्ट, माइक्रोसॉफ्ट, टाटा, एमजी, ट्रिलॉजी, कैशफ्री, एडोब, पेटीएम, राकुटेन, जोमैटो, स्प्रिंकलर, श्रोडिंगर, सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट बैंगलोर, ओडीई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, ईएक्सएल सर्विस, ईवैल्यूसर्व, एएमडी, सेरेमॉर्फिक, एलटीआई, जीई जैसी कंपनियां और सीडॉट एवं एचपीसीएल जैसे पीएसयू भी शामिल हैं.

औसत सीटीसी पिछले वर्ष से लगभग 18 प्रतिशत अधिक और मीडियन सैलरी 24 प्रतिशत बढ़ कर 26 लाख दर्ज की गई. इस बार अब तक का सर्वाधिक डोमेस्टिक पैकेज 60 लाख से अधिक है. ये जॉब ऑफर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, डाटा एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट, डाटा एंड बिजनेस कंसल्टेंट, मार्केटिंग, मैनेजमेंट, जीईटी (ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी) और कई अन्य डोमेन और सेक्टर में दिए गए हैं. आईआईटी मंडी कैंपस के केंद्रीय तालमेल से प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन किया जाता है. इसमें विभिन्न कंपनियों के सभी रिक्रूटर और उम्मीदवार विद्यार्थी रिक्रूटर की सुविधा के अनुसार कैंपस से फिजिकल और वर्चुअल भागीदारी करते हैं.

करियर एंड प्लेसमेंट (सीएनपी) सेल ने पहले ही प्लेसमेंट ड्राइव के प्रारूप की घोषणा करते हुए उम्मीदवारों को साक्षात्कार की तैयारी करने में भी मदद की है. वहीं, आईआईटी मंडी द्वारा प्लेसमेंट की तैयारी के लिए पिछले 1 साल के दौरान 15 से अधिक करियर और प्लेसमेंट सेशन का आयोजन किया गया. प्लेसमेंट प्रक्रिया के बारे में डॉ. तुषार जैन, सलाहकार, करियर और प्लेसमेंट सेल आईआईटी मंडी ने बताया कि ऑफरों की संख्या और सीएनपी सेल में पंजीकृत कंपनियों की संख्या पिछले वर्षों से अधिक है. रिक्रूटमेंट ड्राइव 2022-23 में डेटा साइंस, इंजीनियरिंग फिजिक्स और बायो इंजीनियरिंग के उम्मीदवार भी भाग ले रहे हैं. (Placement Drive in IIT Mandi) (Indian Institute Of Technology Mandi)

ये भी पढ़ें: Govt Jobs In Himachal: एचआरटीसी में बंपर नौकरी, 130 पदों पर होगी भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.