मंडी: जिला मंडी के कमांद के पास बीती रात एक पिकअप जीप गहरी खाई में लुढ़क गई. हादसे में पिकअप सवार तीन युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस हादसे के सही कारणों का पता लगाने में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार नवाय ग्राम पंचायत में कमांद के पास करहा गांव में पिकअप जीप करीब दो सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से निकाला. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक जोनल अस्पताल मंडी में मृत घोषित किया गया.
वहीं, तीसरे घायल युवक को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया, लेकिन उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान भूपिंद्र शर्मा (24) निवासी बाल्ट बल्ह जिला मंडी, लवदीप (18) निवासी समलोण बल्ह जिला मंडी और निधि सिंह (32) निवासी मेहवा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. निधि कमांद स्थित पेट्रोल पंप में बतौर सेल्समैन काम करता था.
ये भी पढ़ें: औट पंचायत प्रधान पर लगे धांधली का आरोप, बीडीओ ने दिए जांच के आदेश
डीएसपी पधर मदनकांत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पधर पुलिस थाना में इस हादसे को लेकर आईपीसी की धारा 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: BSL परियोजना में ड्यूटी पर गया कर्मचारी लापता, जांच में जुटी पुलिस