धर्मपुर/मंडी: झंगी वेटनरी डिस्पेंसरी में कार्यरत फार्मासिस्ट ने मंगलवार सुबह जहरीला पदार्थ निगल लिया. इस पूरी घटना के लिए उन्होंने अपने सीनियर अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बता दें कि सीनियर अधिकारी संधोल में कार्यरत हैं. बताया जा रहा है कि अधिकारी उन्हें काफी समय से तंग कर रहा था जिस कारण उन्होंने ये कदम उठाया.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को रोजाना की तरह फार्मासिस्ट अपनी डयूटी पर पहुंचा. उसने आते ही वहां पर रखा जहरीला पदार्थ निगल लिया. वहां पर मौजूद चपरासी ने फार्मासिस्ट को बोतल से कुछ पीते हुए देखा. जिसके बाद चपरासी ने तुरंत फार्मासिस्ट के हाथ से बोतल छुड़वाकर दूर फेंका और लोगों की मदद से उसे संधोल सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां से पीड़ित को हमीरपुर अस्पताल रेफर किया गया.
सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया और इसकी सूचना पुलिस चौकी संधोल को दी. पुलिस चौकी संधोल प्रभारी बलजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित फार्मासिस्ट का ब्यान दर्ज किया. पुलिस को दिए ब्यान में पीड़ित फार्मासिस्ट ने बताया कि उसका सीनियर अधिकारी काफी समय से उसे बेवजह तंग कर रहा था और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. प्रताड़ना से तंग आकर उसने ये कदम उठाया.
पुलिस ने पीड़ित फार्मासिस्ट का ब्यान दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, जब इस बारे में डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति का ब्यान दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: चीन से विवाद के बीच किन्नौर में अफवाहों का दौर तेज, डीसी ने फेक न्यूज फैलाने वालों को दी चेतावनी