मंडी: जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट के ब्राड़ता क्षेत्र में गुरुवार को सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने शुक्रवार को पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान पूर्ण चंद पुत्र डुमनू राम निवासी बल्याना के रूप में हुई है. डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है.
बता दें कि बारात से घर लौट रही ब्राड़ता के पास एक कार सड़क से 200 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें पांच लोग जख्मी हो गए थे. घायल व्यक्तियों में से एक की हालत काफी गंभीर थी, जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था. वहीं, गोहर उपमंडल के कोट-देवीदहड़ सड़क पर जहल के पास एक शनिवार दोपहर बाद एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में चार लोग घायल हुए थे, जिनका उपचार नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा जा रहा है कि कार सवार चारों लोग घूमने के लिए आए थे, लेकिन कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. चारों घायल बग्गी क्षेत्र मंडी जिला के निवासी हैं. घायलों की पहचान गौरव, हरीश व विवेक के रूप में हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: कालका-शिमला फोरलेन निर्माण कार्य से वर्ल्ड हेरिटेज ट्रैक को खतरा, प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया जाएगा मामला