मंडीः छोटी काशी मंडी में पीएम मोदी के अपील पर जनता कर्फ्यू को भरपूर समर्थन मिला है. जनता कर्फ्यू पर दिन भर घरों में कैद रहने के बाद लोग शाम पांच बजे अपने घरों की छतों, बालकनी पर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान का अनुसरण किया.
ठीक शाम पांच बजते ही जिला प्रशासन ने हूटर बजा दिया और लोगों ने तालियां, थालियां, घंटियां और शंख बजाने का कार्य शुरू कर दिया. पांच मिनट तक यह सिलसिला जारी रहा. ताली, थाली और घंटी बजाकर लोगों ने कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए मोर्चा थामे लोगों का आभार जताया.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने जनता कर्फ्यू वाले दिन शाम पांच बजे देश की जनता से कोरोना वायरस की आपात स्थिति में अपनी सेवाएं दे रहे लोगों का आभार जताने को कहा था. जनता कर्फ्यू के दिन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कही हर बात का सही ढंग से अनुसरण किया. लोग दिन भर घरों में कैद रहे और शाम होते ही आभार प्रकट करने के लिए अपने घरों से बाहर निकले.
पढ़ेंः सिरमौर के दुर्गम इलाकों में भी दिखा जनता कर्फ्यू का असर, मुस्तैद रही पुलिस