ETV Bharat / state

सड़क के मरम्मत कार्य की ग्रामीणों ने PWD से की शिकायत, विभाग ने आरोपों को नकारा

करसोग उपमंडल के ग्रामीण दो सड़कों की शिकायत लेकर भनेरा के लोग पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता से मिले. ग्रामीणों की पहली शिकायत भनेरा से मैंडी सड़क को लेकर थी. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दिनों सड़क की टारिंग बारिश में की गई है और कई जगह पर थिकनेस भी तय मापदंडों से कम है. वहीं पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता का कहना है कि क्वालिटी वाइज सड़क में कोई दिक्कत नहीं है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : May 24, 2021, 6:10 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग की दो सड़कों की शिकायत लेकर भनेरा के लोग पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता से मिले. इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारी को दो ज्ञापन भी सौंपे. ज्ञापन में ग्रामीणों की पहली शिकायत भनेरा से मैंडी सड़क को लेकर थी. वहीं दूसरी शिकायत भनेरा से कोटलु वाया बगैण सड़क को लेकर थी.

सड़कों के मरम्मत कार्य को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दिनों भनेरा से मैंडी सड़क की टारिंग बारिश में की गई है और कई जगह पर थिकनेस भी तय मापदंडों से कम है. इसके अतिरिक्त सड़क में पानी की निकासी के लिए न तो ड्रेनेज बनाई गई है और कर्व को भी नहीं खोला गया है. इसी तरह से सड़क पर कई जगहों पर डंगे लगाए जाने हैं और पैराफिट भी नहीं लगे हैं. इसके अतिरिक्त लोगों की दूसरी शिकायत भनेरा से कोटलु वाया बगैण सड़क को लेकर थी. ग्रामीणों ने अवगत करवाया की कई सालों से सड़क की हालत काफी खस्ता है. जगह-जगह पर पड़े गड्ढों की वजह से वाहन चालकों को रोजाना ही भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने इस सड़क की जल्द मरम्मत किए जाने की मांग की है.

वीडियो.

सड़क में कोई परेशानी नहीं- अधिशासी अभियंता

पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता का कहना है कि भनेरा से डबरोट सड़क पर टारिंग का कार्य चला है. इसको लेकर ग्रामीणों ने शिकायत दी है. इसकी जांच पड़ताल के लिए जेई को भेजा गया था. इस दौरान बिचुमन कंटेंट का भी टेस्ट लिया गया जो तय मापदंडों से अधिक ही रहा. ऐसे में क्वालिटी को लेकर सड़क में कोई दिक्कत नहीं है. जहां तक कर्व को चौड़ा करने की बात है, इसको पैकेज में नहीं लिया गया था. टारिंग का कार्य पूरा होने के बाद इस कार्य को भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ना छूटे VVIP कल्चर का मोह! हिमाचल में विधायकों की गाड़ी पर लगेगी हरी झंडी

करसोग: उपमंडल करसोग की दो सड़कों की शिकायत लेकर भनेरा के लोग पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता से मिले. इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारी को दो ज्ञापन भी सौंपे. ज्ञापन में ग्रामीणों की पहली शिकायत भनेरा से मैंडी सड़क को लेकर थी. वहीं दूसरी शिकायत भनेरा से कोटलु वाया बगैण सड़क को लेकर थी.

सड़कों के मरम्मत कार्य को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दिनों भनेरा से मैंडी सड़क की टारिंग बारिश में की गई है और कई जगह पर थिकनेस भी तय मापदंडों से कम है. इसके अतिरिक्त सड़क में पानी की निकासी के लिए न तो ड्रेनेज बनाई गई है और कर्व को भी नहीं खोला गया है. इसी तरह से सड़क पर कई जगहों पर डंगे लगाए जाने हैं और पैराफिट भी नहीं लगे हैं. इसके अतिरिक्त लोगों की दूसरी शिकायत भनेरा से कोटलु वाया बगैण सड़क को लेकर थी. ग्रामीणों ने अवगत करवाया की कई सालों से सड़क की हालत काफी खस्ता है. जगह-जगह पर पड़े गड्ढों की वजह से वाहन चालकों को रोजाना ही भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने इस सड़क की जल्द मरम्मत किए जाने की मांग की है.

वीडियो.

सड़क में कोई परेशानी नहीं- अधिशासी अभियंता

पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता का कहना है कि भनेरा से डबरोट सड़क पर टारिंग का कार्य चला है. इसको लेकर ग्रामीणों ने शिकायत दी है. इसकी जांच पड़ताल के लिए जेई को भेजा गया था. इस दौरान बिचुमन कंटेंट का भी टेस्ट लिया गया जो तय मापदंडों से अधिक ही रहा. ऐसे में क्वालिटी को लेकर सड़क में कोई दिक्कत नहीं है. जहां तक कर्व को चौड़ा करने की बात है, इसको पैकेज में नहीं लिया गया था. टारिंग का कार्य पूरा होने के बाद इस कार्य को भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ना छूटे VVIP कल्चर का मोह! हिमाचल में विधायकों की गाड़ी पर लगेगी हरी झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.