ETV Bharat / state

करसोग: केलोधार-खड़ारगली सड़क की कटाई में बरती जा रही लापरवाही, अधिशाषी अभियंता से मिले लोग - negligence in road cutting karsog

बुधवार को ठाकुर थाना पंचायत के कुछ लोग सराहन वार्ड से जिला परिषद सदस्य किशोरी लाल की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता से मिले. लोगों ने केलोधार से खड़ारगली सड़क में तंग मोड़ों को चौड़ा करने में बरती जा रही लापरवाही को लेकर मौके पर जांच करने की मांग उठाई.

करसोग
करसोग
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:21 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग के तहत केलोधार से खड़ारगली सड़क में तंग मोड़ों को चौड़ा करने में बरती जा रही लापरवाही पर लोगों में भारी नाराजगी जाहिर की है. इस मामले में बुधवार को ठाकुर थाना पंचायत के कुछ लोग सराहन वार्ड से जिला परिषद सदस्य किशोरी लाल की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता से मिले.

इस दौरान लोगों ने विभाग को अवगत करवाया कि केलोधार से खडारगली तक छह किलोमीटर तक सड़क के तंग मोड़ों को खोलने का जो कार्य चला है. उसमें ठेकेदार उन मोड़ों की कटाई नहीं कर रहा है, जिन्हें चौड़ा करने की जरूरत है. ऐसे में सड़क के मोड़ों को चौड़ा करने में मनमानी की जा रही है.

वीडियो.

मौके पर जाकर की जाए जांच

लोगों ने शिकायत है कि केवल उन्हीं मोड़ों को काटा जा रहा है, जो आसान है. जिनकी वास्तव में काटने की भी कोई आवश्यकता नहीं है, जबकि जिन मोड़ों को काटे जाने की जरूरत है. ऐसे मोड़ों को छेड़ा भी नहीं जा रहा है.

लोगों ने अधिशाषी अभियंता से मांग की है कि जल्द ही इस सड़क की जांच किया जाए और जिन मोड़ों को काटने की आवश्यकता है, केवल उन्हीं को काटा जाए, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इस दौरान लोगों ने विभाग को अन्य खस्ताहाल सड़कों के बारे में भी अवगत करवाया. इन सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत किए जाने की मांग की है.

सड़कों की हालत सुधारने का मिला आश्वासन

सराहन वार्ड से जिला परिषद सदस्य किशोरी लाल ने बताया कि केलोधार से खड़ारगली तक तंग मोडों की कटाई को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल अधिशाषी अभियंता से मिला. जिसमें विभाग को सही तरह से कटिंग का कार्य न होने के बारे में अवगत करवाया गया. इस अतिरिक्त अन्य खस्ताहाल सड़कों का मामला भी उठाया गया. उन्होंने कहा कि अधिशाषी अभियंता ने एक सप्ताह में सड़कों की हालत सुधारने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें: दूसरी बार मंडी से सांसद बने थे रामस्वरूप शर्मा, ऐसा रहा राजनीतिक सफर

पढ़ें: रामस्वरूप शर्मा ने सांसद बनने के बाद गोद लिया था मनाली गांव

करसोग: उपमंडल करसोग के तहत केलोधार से खड़ारगली सड़क में तंग मोड़ों को चौड़ा करने में बरती जा रही लापरवाही पर लोगों में भारी नाराजगी जाहिर की है. इस मामले में बुधवार को ठाकुर थाना पंचायत के कुछ लोग सराहन वार्ड से जिला परिषद सदस्य किशोरी लाल की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता से मिले.

इस दौरान लोगों ने विभाग को अवगत करवाया कि केलोधार से खडारगली तक छह किलोमीटर तक सड़क के तंग मोड़ों को खोलने का जो कार्य चला है. उसमें ठेकेदार उन मोड़ों की कटाई नहीं कर रहा है, जिन्हें चौड़ा करने की जरूरत है. ऐसे में सड़क के मोड़ों को चौड़ा करने में मनमानी की जा रही है.

वीडियो.

मौके पर जाकर की जाए जांच

लोगों ने शिकायत है कि केवल उन्हीं मोड़ों को काटा जा रहा है, जो आसान है. जिनकी वास्तव में काटने की भी कोई आवश्यकता नहीं है, जबकि जिन मोड़ों को काटे जाने की जरूरत है. ऐसे मोड़ों को छेड़ा भी नहीं जा रहा है.

लोगों ने अधिशाषी अभियंता से मांग की है कि जल्द ही इस सड़क की जांच किया जाए और जिन मोड़ों को काटने की आवश्यकता है, केवल उन्हीं को काटा जाए, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इस दौरान लोगों ने विभाग को अन्य खस्ताहाल सड़कों के बारे में भी अवगत करवाया. इन सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत किए जाने की मांग की है.

सड़कों की हालत सुधारने का मिला आश्वासन

सराहन वार्ड से जिला परिषद सदस्य किशोरी लाल ने बताया कि केलोधार से खड़ारगली तक तंग मोडों की कटाई को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल अधिशाषी अभियंता से मिला. जिसमें विभाग को सही तरह से कटिंग का कार्य न होने के बारे में अवगत करवाया गया. इस अतिरिक्त अन्य खस्ताहाल सड़कों का मामला भी उठाया गया. उन्होंने कहा कि अधिशाषी अभियंता ने एक सप्ताह में सड़कों की हालत सुधारने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें: दूसरी बार मंडी से सांसद बने थे रामस्वरूप शर्मा, ऐसा रहा राजनीतिक सफर

पढ़ें: रामस्वरूप शर्मा ने सांसद बनने के बाद गोद लिया था मनाली गांव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.