ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: राहत के लिए धर्मपुर में भी उठने लगे हाथ, ठेकेदार व स्कूल ने उपमंडल राहत कोष में दिया दान - राहत कोष

धर्मपुर में उपमंडल वेलफेयर फंड में एक ठेकेदार रमेश ठाकुर ने 1 लाख और डीएवी स्कूल ग्रयोह ने 41 हजार का चेक दान किया. एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने लोगों से दान के लिए बढ़चढ़कर आगे आने की अपील की.

needy people in dharampur
राहत के लिए धर्मपुर में भी उठने लगे हाथ.
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 8:42 PM IST

धर्मपुर\मंडी: कोविड-19 से निपटने व गरीबों की सहायता के लिए धर्मपुर में उपमंडल स्तर पर बनाये गये राहत कोष में भी लोग दान के लिए आगे आ रहे हैं. इससे गरीब परिवारों की सेवा हो सकेगी और उन्हें दो वक्त की रोटी मिल सकेगी.

इसी कड़ी में ठेकेदार रमेश ठाकुर ने नायब तहसीलदार टीहरा रमेश कुमार को अपनी ओर से 1 लाख रुपये का चेक सौंपा. वहीं, डीएवी स्कूल ग्रयोह ने भी अपनी ओर से 41 हजार रुपये उपमंडल स्तर के राहत कोष में ऑनलाइन माध्यम से दिये.

एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने ठेकेदार और स्कूल का धन्यवाद किया और लोगों से आग्रह किया कि उपमंडल स्तर पर बनाये गए राहत कोष में खुलकर अपना दान दे. उन्होंने कहा कि यह एक पुण्य का काम है और इसमें लोगों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए, जिससे यह पैसा गरीब परिवारों की सेवा में लगेगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना की मार...कैसे कांगड़ा-टी निकलेगी हिमाचल से बाहर, बागानों में ही मुरझा रही पत्तियां

धर्मपुर\मंडी: कोविड-19 से निपटने व गरीबों की सहायता के लिए धर्मपुर में उपमंडल स्तर पर बनाये गये राहत कोष में भी लोग दान के लिए आगे आ रहे हैं. इससे गरीब परिवारों की सेवा हो सकेगी और उन्हें दो वक्त की रोटी मिल सकेगी.

इसी कड़ी में ठेकेदार रमेश ठाकुर ने नायब तहसीलदार टीहरा रमेश कुमार को अपनी ओर से 1 लाख रुपये का चेक सौंपा. वहीं, डीएवी स्कूल ग्रयोह ने भी अपनी ओर से 41 हजार रुपये उपमंडल स्तर के राहत कोष में ऑनलाइन माध्यम से दिये.

एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने ठेकेदार और स्कूल का धन्यवाद किया और लोगों से आग्रह किया कि उपमंडल स्तर पर बनाये गए राहत कोष में खुलकर अपना दान दे. उन्होंने कहा कि यह एक पुण्य का काम है और इसमें लोगों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए, जिससे यह पैसा गरीब परिवारों की सेवा में लगेगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना की मार...कैसे कांगड़ा-टी निकलेगी हिमाचल से बाहर, बागानों में ही मुरझा रही पत्तियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.