ETV Bharat / state

मंडी जोनल अस्पताल में सिर्फ तीन महीने ही हुए अल्ट्रासाउंड, फिर से लटका कमरे में ताला

जोनल अस्पताल मंडी में रेडियोलॉजिस्ट की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही है. जिसके कारण मरीजों को निजी सेंटर में जेब ढीली करके अल्ट्रासाउंड करवाने पड़ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

ultrasound service not available in zonal hospital-mandi
जोनल अस्पताल मंडी में रेडियोलॉजिस्ट की सुविधा बंद
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 7:00 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोनल हॉस्पिटल में फिर से रेडियोलॉजिस्ट की सुविधा बंद हो गई है. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि लंबी जद्दोजहद के बाद तीन महीने पहले जोनल हॉस्पिटल मंडी को एक रेडियोलॉजिस्ट मिला था और यहां अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हुई थी, लेकिन अब रेडियोलॉजिस्ट के चले जाने के बाद यह सुविधा फिर से बंद हो गई है. अब लोगों को खासकर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासांड करवाने के लिए या तो मेडिकल कालेज नेरचौक जाना पड़ रहा है या फिर उन्हें नीजि सेंटर में जेब ढीली करके अल्ट्रासाउंड करवाने पड़ रहे हैं.

दरअसल, जोनल हॉस्पिटल मंडी में रेडियोलॉजिस्ट का पद काफी समय से खाली चल रहा था. तीन महीने पहले यहां रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती हुई थी,लेकिन अब यह रेडियोलॉजिस्ट नियमों के तहत सीनियर रेजिडेंट बनने के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर चले गए हैं. इस कारण अब यह पद फिर से खाली हो गया है और अल्ट्रासाउंड वाले कमरे पर ताला लटक गया है.

बता दें कि जोनल हॉस्पिटल मंडी में अल्ट्रासाउंड की तीन आधुनिक मशीनें मौजूद हैं, लेकिन अब यह फिर से बंद कमरे में धूल फांकेगी. इसके साथ ही जोनल हॉस्पिटल मंडी में ईएनटी की ओपीडी भी बंद हो गई है. ईएनटी की डॉक्टर मातृत्व अवकाश पर चली गई हैं. दूसरा कोई डॉक्टर मौजूद नहीं है जिस कारण अब यह ओपीडी भी बंद करनी पड़ गई है. जोनल हॉस्पिटल मंडी के एमएस डॉ. डीएस. वर्मा ने बताया कि हास्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट सहित 8 पद खाली चल रहे हैं और इसकी जानकारी निदेशालय को भेज दी गई है.

ये भी पढ़ें: मंडी की कुसुम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में प्रदेश को दिलाया गोल्ड मेडल

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोनल हॉस्पिटल में फिर से रेडियोलॉजिस्ट की सुविधा बंद हो गई है. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि लंबी जद्दोजहद के बाद तीन महीने पहले जोनल हॉस्पिटल मंडी को एक रेडियोलॉजिस्ट मिला था और यहां अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हुई थी, लेकिन अब रेडियोलॉजिस्ट के चले जाने के बाद यह सुविधा फिर से बंद हो गई है. अब लोगों को खासकर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासांड करवाने के लिए या तो मेडिकल कालेज नेरचौक जाना पड़ रहा है या फिर उन्हें नीजि सेंटर में जेब ढीली करके अल्ट्रासाउंड करवाने पड़ रहे हैं.

दरअसल, जोनल हॉस्पिटल मंडी में रेडियोलॉजिस्ट का पद काफी समय से खाली चल रहा था. तीन महीने पहले यहां रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती हुई थी,लेकिन अब यह रेडियोलॉजिस्ट नियमों के तहत सीनियर रेजिडेंट बनने के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर चले गए हैं. इस कारण अब यह पद फिर से खाली हो गया है और अल्ट्रासाउंड वाले कमरे पर ताला लटक गया है.

बता दें कि जोनल हॉस्पिटल मंडी में अल्ट्रासाउंड की तीन आधुनिक मशीनें मौजूद हैं, लेकिन अब यह फिर से बंद कमरे में धूल फांकेगी. इसके साथ ही जोनल हॉस्पिटल मंडी में ईएनटी की ओपीडी भी बंद हो गई है. ईएनटी की डॉक्टर मातृत्व अवकाश पर चली गई हैं. दूसरा कोई डॉक्टर मौजूद नहीं है जिस कारण अब यह ओपीडी भी बंद करनी पड़ गई है. जोनल हॉस्पिटल मंडी के एमएस डॉ. डीएस. वर्मा ने बताया कि हास्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट सहित 8 पद खाली चल रहे हैं और इसकी जानकारी निदेशालय को भेज दी गई है.

ये भी पढ़ें: मंडी की कुसुम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में प्रदेश को दिलाया गोल्ड मेडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.