सरकाघाट/मंडी: ग्राम पंचायत चौक देव ब्राड़ता के कुछ स्थानीय लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों पर आनन-फानन में अधूरा पंचायत भवन का उद्घाटन कराने का आरोप लगाया है. इन लोगों ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने नाम का फटा लगाने के लिए आनन फानन में विधायक से अधूरे पंचायत भवन का उद्घाटन करवा दिया है.
निर्माणाधीन पंचायच भवन के उद्घाटन के लगे आरोप
स्थानीय निवासी संतोष पालसरा, विक्की पालसरा, अनिल पालसरा, कमल, टेक चंद और अशोक पालसरा ने बताया कि पुराने पंचायत घर को गिराकर, वहां नए पंचायत भवन का निर्माण दो वर्ष पूर्व किया गया था और अभी पंचायत घर बन कर तैयार भी नहीं हुआ है और काम चल रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने नाम का फटा लगाने के लिए आनन फानन में विधायक से उसका उद्घाटन करवा दिया गया.
बनाने से पहले भी किया था विरोध
स्थानीय लोगों का कहना है कि हम पहले ही जनता इस भवन को बनाने का विरोध कर चुके हैं, क्योंकि जहां यह भवन बनाया गया है. वहां के लिए सड़क सुविधा नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर जांच की अपील की है. उधर, पंचायत प्रधान शांता देवी ने सभी आरोपों को निराधार बताया है.
पढ़ें: IGMC की न्यू बिल्डिंग में 2 फ्लोर में बना कोरोना वार्ड, CCTV की मदद से भी रखी जाएगी नजर