मंडी: देश के निर्माण व भविष्य के लिए छात्र और शिक्षक दो पहलू बहुत ही जरूरी है. छात्र देश के भावी निर्माता होते हैं और शिक्षक छात्र का निर्माण करता है. यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय मंडी में आयोजित परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम के दौरान कही. इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया. वहीं, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम जयराम ठाकुर सहित अन्य विधायक भी विशेष रूप से मौजूद रहे.
अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा विषय को एक माध्यम बनाया है. उन्होंने कहा कि देश के निर्माण व भविष्य के लिए दो पहलू बहुत ही जरूरी है, एक छात्र और दूसरा शिक्षक. उन्होंने कहा कि छात्र और शिक्षक के बीच संवाद के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य समाज को प्रेरणा देना है. ताकि बेहतर समाज का निर्माण हो सके. उन्होंने कहा कि आज के दौर में मेंटल हेल्थ पूरे देश में एक मुद्दा बन चुका है. पहले के दौर में ऐसा कुछ भी नहीं था क्योंकि छात्र और शिक्षक के बीच में परस्पर संवाद होता रहता था. जिसके फलस्वरूप स्वतः ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता था. उन्होंने कहा कि फॉर्मल इंफॉर्मेशन के साथ बच्चे के लिए इनफॉर्मल इंफॉर्मेशन भी बेहद जरूरी है.
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बच्चों के साथ साथ समाज के लिए परीक्षा पे चर्चा जरूरी विषय है. क्योंकि मनुष्य को एक बार नहीं अनेकों बार परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ता है. बच्चों को परीक्षा के दौर में कैसे तनाव मुक्त रखें माता-पिता को यह टिप्स सीखना जरूरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विषय पर चर्चा कर माता-पिता के लिए भी मार्गदर्शन का काम किया है. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि तनाव में रहकर कोई भी व्यक्ति आगे नहीं बढ़ सकता है और बच्चों को तनाव मुक्त रहकर सभी परीक्षाओं का सामना करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: महिलाओं को 1500 रुपए देने की गारंटी: सरकार लगाएगी फिल्टर, 8.21 लाख महिलाओं को मिल सकती है सम्मान राशि