ETV Bharat / state

टला बड़ा हादसाः ओवरलोड मालवाहक जीप दुर्घटनाग्रस्त, आठ लोग घायल - सुंदरनगर सड़क हादसा

उपमंडल के निहरी क्षेत्र में डिपू से राशन लेकर लौट रहे ग्रामीणों को ले जा रही पिकअप तेज रफ्तार के कारण सड़क में पलट गई. हादसे में सवार एक दर्जन लोगों में से 8 लोग घायल हो गए.

accident in mandi
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 6:21 AM IST

मंडीः बंजार हादसे के बाद भी ओवरलोडिंग का सिलसिला नहीं थम रहा है. सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला में आलम यह है कि मालवाहक जीप में यात्रियों को ढोया जा रहा है. इस बीच मंगलवार को सुंदरनगर उपमंडल के निहरी क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई.

दरअसल सुंदरनगर उपमंडल के निहरी क्षेत्र में डिपू से राशन लेकर लौट रहे ग्रामीणों को ले जा रही पिकअप तेज रफ्तार के कारण सड़क में पलट गई. हादसे में सवार एक दर्जन लोगों में से 8 लोग घायल हो गए है.

accident in mandi
उपचाराधीन घायाल

घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निहरी में भर्ती करवाया गया. जहां से उपचाराधीन तीन लोगों को रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

जानकारी के अनुसार बदैहण स्थित राशन के डिपू से राशन लेकर करीब एक दर्जन ग्रामीणों पिकअप के माध्यम से अपने घर को लौट रहें थे. इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तारी के कारण पिकअप जीप (एचपी65/6063) बीच सड़क में पलट गई.

accident in mandi
उपचाराधीन घायाल

पिकअप में करीब एक दर्जन लोग सवार थे. इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए निहरी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती करवाया गया है. घायलों में से तीन को निहरी से नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है.

मंडीः बंजार हादसे के बाद भी ओवरलोडिंग का सिलसिला नहीं थम रहा है. सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला में आलम यह है कि मालवाहक जीप में यात्रियों को ढोया जा रहा है. इस बीच मंगलवार को सुंदरनगर उपमंडल के निहरी क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई.

दरअसल सुंदरनगर उपमंडल के निहरी क्षेत्र में डिपू से राशन लेकर लौट रहे ग्रामीणों को ले जा रही पिकअप तेज रफ्तार के कारण सड़क में पलट गई. हादसे में सवार एक दर्जन लोगों में से 8 लोग घायल हो गए है.

accident in mandi
उपचाराधीन घायाल

घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निहरी में भर्ती करवाया गया. जहां से उपचाराधीन तीन लोगों को रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

जानकारी के अनुसार बदैहण स्थित राशन के डिपू से राशन लेकर करीब एक दर्जन ग्रामीणों पिकअप के माध्यम से अपने घर को लौट रहें थे. इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तारी के कारण पिकअप जीप (एचपी65/6063) बीच सड़क में पलट गई.

accident in mandi
उपचाराधीन घायाल

पिकअप में करीब एक दर्जन लोग सवार थे. इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए निहरी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती करवाया गया है. घायलों में से तीन को निहरी से नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है.

Intro:मंडी। बंजार हादसे के चंद दिनों बाद भी ओवरलोडिंग का सिलसिला नहीं थम रहा है। सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला में आलम यह है कि मालवाहक जीप में यात्रियाें को ढोया जा रहा है। इस बीच एक बड़ी दुर्घटना टल गई। सुंदरनगर उपमंडल के निहरी क्षेत्र में डिपू से राशन लेकर लौट रहे ग्रामीणों की ओवरलोड पिकअप तेज रफ्तार के कारण सड़क में पलट गई। हादसे में सवार एक दर्जन लोगों में से 8 लोग घायल हो गये।


Body:घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निहरी में भर्ती करवाया गया है। जहां से उपचाराधिन तीन लोगों को रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार बदैहण स्थित राशन के डिपू से राशन लेकर करीब एक दर्जन ग्रामीणों पिकअप के माध्यम से अपने घर को लौट रहें थे। इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तारी के कारण पिकअप जीप( एचपी65/6063) बीच सड़क में पलट गई। पिकअप में करीब एक दर्जन लोग सवार थे। इस हादसे में आठ लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए निहरी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती करवाया गया है। जहां घायलों की शिनाख्त लाल कृष्ण(27) निवासी गांव लंगोट, हरी राम(51) निवासी गांव खील, नैना देवी(46) निवासी गांव धरोड, यशवंत कुमार(31) निवासी गांव धरोड, यशोधा(38) निवासी गांव बजारन, मालती देवी(51) निवासी लंगोट, रमेश कुमार(30) निवासी गांव भरमेली व राजेश कुमार( चालक) निवासी गांव बलयाणा धर्मपुर के रुप में हुई है। घायलों में से तीन को निहरी से नेरचौक स्थित मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में छानबीन जारी है।




Conclusion:photo sent through e mail.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.