मंडीः बंजार हादसे के बाद भी ओवरलोडिंग का सिलसिला नहीं थम रहा है. सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला में आलम यह है कि मालवाहक जीप में यात्रियों को ढोया जा रहा है. इस बीच मंगलवार को सुंदरनगर उपमंडल के निहरी क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई.
दरअसल सुंदरनगर उपमंडल के निहरी क्षेत्र में डिपू से राशन लेकर लौट रहे ग्रामीणों को ले जा रही पिकअप तेज रफ्तार के कारण सड़क में पलट गई. हादसे में सवार एक दर्जन लोगों में से 8 लोग घायल हो गए है.
घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निहरी में भर्ती करवाया गया. जहां से उपचाराधीन तीन लोगों को रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
जानकारी के अनुसार बदैहण स्थित राशन के डिपू से राशन लेकर करीब एक दर्जन ग्रामीणों पिकअप के माध्यम से अपने घर को लौट रहें थे. इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तारी के कारण पिकअप जीप (एचपी65/6063) बीच सड़क में पलट गई.
पिकअप में करीब एक दर्जन लोग सवार थे. इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए निहरी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती करवाया गया है. घायलों में से तीन को निहरी से नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है.