ETV Bharat / state

बंजार के घर्टगाड़ में 10 फीट खाई में लुढ़का ट्रैक्टर, हादसे में एक युवक की मौत, तीन घायल

सड़क का काम समाप्त करने के बाद चारों मजदूर ट्रैक्टर में अपने क्वार्टर की ओर जा रहे थे. सभी युवक जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं. घायलों का बंजार अस्पताल में चल रहा उपचार. घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस.

author img

By

Published : Mar 25, 2019, 10:04 AM IST

Updated : Mar 25, 2019, 12:51 PM IST

बंजार के घर्टगाड़ में 10 फीट खाई में लुढ़का ट्रैक्टर

कुल्लू: उपमंडल बंजार के तहत आने वाली दियोरी-घर्टगाड़ सड़क पर रविवार देर शाम एक ट्रैक्टर लुढ़क गया. इस हादसे में एक जम्मू-कश्मीर के मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन युवक घायल हो गए. घायलों का उपचार बंजार अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर हादसे का कारण जानने में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार रविवार को सड़क का काम समाप्त करने के बाद चारों मजदूर ट्रैक्टर में अपने क्वार्टर की ओर जा रहे थे. इस दौरान अचानक घर्टगाड़ में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 10 फीट नीचे लुढ़क गया. घटना में जमील (18) पुत्र मुहम्मद असलम निवासी गांव डन्नातकड़ा, फतेहपुर तहसील पुंछ, जम्मू की मौत हो गई. जावेद अहमद (20) पुत्र बदरदीन निवासी गांव फतेहपुर, जिला पुंछ, जम्मू, मुहम्मद हुसैन (19) पुत्र मुहम्मद अल्ताफ गांव मैडर, जिला पुंछ जम्मू और जावेद हुसैन (18) साल पुत्र बजीर सेन गांव धन्ना दगड़ा, जिला पुंछ जम्मू कश्मीर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बंजार अस्पताल लाया गया.

बताया जा रहा है सभी जम्मू निवासी यहां पर एक ठेकेदार के पास करते हैं. काम खत्म होने के बाद वे लौट रहे थे. हादसे की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि ट्रैक्टर लुढ़कने से एक जम्मू के युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं. घायलों का उपचार चल रहा है. पुलिस टीम हादसे के कारणों का पता लगा रही है.

कुल्लू: उपमंडल बंजार के तहत आने वाली दियोरी-घर्टगाड़ सड़क पर रविवार देर शाम एक ट्रैक्टर लुढ़क गया. इस हादसे में एक जम्मू-कश्मीर के मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन युवक घायल हो गए. घायलों का उपचार बंजार अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर हादसे का कारण जानने में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार रविवार को सड़क का काम समाप्त करने के बाद चारों मजदूर ट्रैक्टर में अपने क्वार्टर की ओर जा रहे थे. इस दौरान अचानक घर्टगाड़ में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 10 फीट नीचे लुढ़क गया. घटना में जमील (18) पुत्र मुहम्मद असलम निवासी गांव डन्नातकड़ा, फतेहपुर तहसील पुंछ, जम्मू की मौत हो गई. जावेद अहमद (20) पुत्र बदरदीन निवासी गांव फतेहपुर, जिला पुंछ, जम्मू, मुहम्मद हुसैन (19) पुत्र मुहम्मद अल्ताफ गांव मैडर, जिला पुंछ जम्मू और जावेद हुसैन (18) साल पुत्र बजीर सेन गांव धन्ना दगड़ा, जिला पुंछ जम्मू कश्मीर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बंजार अस्पताल लाया गया.

बताया जा रहा है सभी जम्मू निवासी यहां पर एक ठेकेदार के पास करते हैं. काम खत्म होने के बाद वे लौट रहे थे. हादसे की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि ट्रैक्टर लुढ़कने से एक जम्मू के युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं. घायलों का उपचार चल रहा है. पुलिस टीम हादसे के कारणों का पता लगा रही है.

बंजार के घर्टगाड़ में ट्रैक्टर लुढ़का; एक युवक की मौत, तीन घायल
सड़क का काम समाप्त करने के बाद क्वार्टर जाते समय दियोरी-घर्टगाड़ सड़क पर हादसा
घायलों का बंजार अस्पताल में चल रहा उपचार 
जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं चारों युवक
कुल्लू
 उपमंडल बंजार के तहत आने वाली दियोरी-घर्टगाड़ सड़क पर रविवार देर शाम एक ट्रैक्टर लुढ़कने गया। हादसे में एक जम्मू-कश्मीर के मजदूर की मौत और तीन युवक घायल हो गए हैं। घायलों को बंजार अस्पताल लाया गया है। 
पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार रविवार को सड़क का काम समाप्त करने के बाद तीनों मजदूर ट्रैक्टर में अपने क्वार्टर की ओर जा रहे थे। इस दौरान अचानक घर्टगाड़ नामक स्थान पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 10 फीट नीचे लुढ़क गया। इससे जमील (18) पुत्र मुहम्मद असलम निवासी गांव डन्नातकड़ा, फतेहपुर तहसील पुंछ, जम्मू की मौत हो गई। जावेद अहमद (20), पुत्र बदरदीन निवासी गांव फतेहपुर, डाकघर फतेहपुर जिला पुंछ, जम्मू, मुहम्मद हुसैन (19), पुत्र मुहम्मद अल्ताफ गांव मैडर, तह व थाना मैडर जिला पुंछ, जम्मू और जावेद हुसैन उम्र (18) साल पुत्र बजीर सेन गांव धन्ना दगड़ा, फतेहपुर, तहसील मंडी, जिला पुंछ, जम्मू कश्मीर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बंजार अस्पताल लाया गया। लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है सभी जम्मू निवासी यहां पर एक ठेकेदार के पास करते हैं। काम खत्म होने के बाद वे लौट रहे थे। हादसे की पुष्टि पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने की। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर लुढ़कने से एक जम्मू के युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है। 
Last Updated : Mar 25, 2019, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.