धर्मपुर/मंडी: सरकाघाट-जोगिंद्रनगर सड़क पर पाड़छु गैस एजेंसी के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के अनुसार छरडू राम उम्र 48 वर्ष गांव भटियार जोगिन्दरनगर निवासी अपने किसी निजी काम से सरकाघाट जा रहा था. पाड़छु गैस एजेंसी के पास पहुंचने पर चालक का गाड़ी से नियंत्रण खो गया और गाड़ी खड्ड में गिर गई.
गाड़ी की आवाज सनकर बरनोटा गांव के ग्रामीण खड्ड में पहुंचे और कड़ी मशक्कत करने के बाद गाड़ी में फंसे घायल को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने घायल को सड़क किनारे पहुंचाया और 108 एंबुलेंस को बुलाकर पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया. पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचित किया.
नागरिक अस्पताल सरकाघाट के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीएल वर्मा ने बताया कि घायल छरडू राम की स्थिति स्थिर है. घायल के सिर और बाजू में चोटें लगी हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं. डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें: BBMB वर्कशॉप में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार की जलकर मौत, जांच में जुटी पुलिस