मंडी: प्रदेश में एक ओर पुलिस नशा के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर नशा तस्कर भी तस्करी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. जिला के बलद्वाड़ा में पुलिस ने एक युवक हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. युवक के पास से लगभग से 4.54 ग्राम चिट्टा बरामद की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नशा तस्कर चिट्टे की खेप के साथ घूम रहा है. ताक में बैठी पुलिस ने आरोपी को नगरोट रेस्ट हाउस के समीप चिट्टे के साथ धर दबोचा. आरोपी की तलाशी लेने पर पुलिस ने उससे 4.54 ग्राम चिट्टा बरामद किया.
थाना प्रभारी राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छानबीन कर शुरू दी है. आरोपी को जल्द ही सरकाघाट कोर्ट में पेश किया जाएगा.