मंडी: मंडी जिला में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है. उपमंडल जोगिन्दरनगर में दुबई से लौटने के एक माह बाद गुरूवार को एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जोगिन्दरनगर के ही ब्यूहं गांव का 31 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बताया जा रहा है कि युवक दो जून को दुबई से लौटा है. युवक में कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है. प्रशासन ने युवक को कोविड केयर सेंटर ढांगसीधार शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही युवक की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री का भी पता लगाया जा रहा है.
युवक दो जून दुबई से चंडीगढ़ पहुंचा और एचआरटीसी बस से तीन जून को मंडी पहुंचा. इसके बाद युवक मंडी के एक होटल में क्वारंटाइन रहा. यहां कोविड-19 के लिए सैंपल जांच के लिए भी भेजा गया जोकि नेगेटिव आया. इसके बाद युवक होम क्वारंटाइन हो गया.
क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने के बाद युवक ने खुद ही सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर के फ्लू कार्नर में सैंपल दिया, जोकि गुरुवार जांच में पॉजिटिव पाया गया है. क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कोरोना संक्रमण का केस सामने आने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले में हेल्थ प्रोटोकॉल का अनुसार संक्रमित युवक को शिफ्ट किया जा रहा है.
बता दें कि मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के मामले अब बढ़कर 33 हो गए है. जबकि एक्टिव केस 9 हो गए हैं. अब तक 22 स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं. जिला में अब तक कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: 2 साल पहले राजधानी में हुए जल संकट ने सरकार की उड़ाई थी नींद, आज भी याद है वो मंजर