मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अभी तक कोरोना से 105 लोगों की मौत हो चुकी है. लगभग सभी मृतक लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित पाए गए है. ताजा मामले में शुक्रवार दोपहर 2 बजे मंडी शहर के रामनगर निवासी 89 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना के चलते मौत हो गई.
बुजुर्ग को पिछले दिन जोनल हॉस्पिटल मंडी में एडमिट किया गया था, लेकिन वहां तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया. मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचते ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. मामले की पुष्टि सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने की है.
वहीं, डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन से आईजीएमसी शिमला रेफर की गई एक 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई. महिला में कोरोना की भी पुष्टि हुई है. मेडिकल कॉलेज नाहन में महिला का कोरोना टेस्ट भी लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जानकारी के अनुसार नाहन क्षेत्र के सुरला चासी की रहने वाली 61 वर्षीय महिला हार्ट की मरीज थी. साथ ही वह बुखार व सांस की तकलीफ से भी पीड़ित थी.
बीमारी की वजह से उसे मेडिकल कॉलेज नाहन से गुरुवार दोपहर को गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था. जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत के बाद जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा 7 हो गया है.
हिमाचल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार दोपहर तक कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में तीन, टांडा मेडिकल कॉलेज में तीनऔर नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में हिमाचल में कोरोना से 14 संक्रमितों की मौत हुई है.