मंडी: पांच दिवसीय राज्य स्तरीय एनएसएस मेगा कैंप का आगाज राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी में रविवार को हुआ.
पांच दिवसीय राज्य स्तरीय एनएसएस मेगा कैंप कार्यक्रम में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने प्रतिभागियों को मिलजुल कर रहने और नई चीजें सीखने के लिए प्रेरित किया. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि हम सब भारतीय हैं.
इस आइडिया को आगे बढ़ाने के लिए सभी काम करना है. हर व्यक्ति को इसके योगदान देना होगा. इसके लिए सबको एकजुट होकर काम करना है. समाज व देश की उन्नति के लिए हम सभी को मिलकर राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करना होगा. ये तभी संभव है जब हम हर धर्म के लोगों की भावनाओं की कद्र करें और उनके धार्मिक रीति रिवाजों का सम्मान करें. उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिविर में जो भी अच्छी बातें सीखेंगें, उन्हें समाज व परिवार में साझा करें.
पांच दिवसीय राज्य स्तरीय एनएसएस मेगा कैंप बता दें कि एनएसएस मेगा कैंप में प्रदेशभर से 1000 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इसमें हर स्कूल से 2 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं. ऐसे में हर प्रतिभागी अन्य प्रतिभागियों से 5 दिनों में नई चीजें सीखकर जाएगा. शिविर के सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 80 कार्यक्रम अधिकारियों को बतौर प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है.
पांच दिवसीय राज्य स्तरीय एनएसएस मेगा कैंप कैंप समन्यवक नरदेव ने बताया कि कैंप में स्वयंसेवियों को विभिन्न जानकारियां दी जाएगी. स्वयंसेवी प्रदेशभर की संस्कृति से भी रूबरू होंगे.