ETV Bharat / state

सराज जिला परिषद् वार्ड के पुनर्गठन को लेकर अधिसूचना जारी, आपत्तियों को डीसी ने किया खारिज

पंचायत चुनावों को लेकर सराज में जिला परिषद के वार्डों के पुनर्गठन को लेकर अंतिम रूप से अधिसूचित कर दिया गया है. सराज में इस बार के पंचायत चुनावों के लिए जिला परिषद के वार्डों में भारी फेरबदल किया गया है. इस दौरान बालीचौकी के तहत आने वाले खलवाहन वार्ड का आस्तित्व समाप्त कर दिया गया है. 6 हजार मतदाताओं को नए सृजित किये गए ब्रेउगी वार्ड में शामिल किया गया है.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 5:52 PM IST

सराज/मंडी: पंचायत चुनावों को लेकर सराज में जिला परिषद के वार्डों के पुनर्गठन को लेकर अंतिम रूप से अधिसूचित कर दिया गया है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने शनिवार देर शाम को इस बावत अधिसूचना जारी की. सराज में इस बार के पंचायत चुनावों के लिए जिला परिषद के वार्डों में भारी फेरबदल किया गया है. इस दौरान बालीचौकी के तहत आने वाले खलवाहन वार्ड का आस्तित्व समाप्त कर दिया गया है.

6 हजार मतदाताओं को किया शामिल

खलवाहन के कुछ क्षेत्रों थाची और कुछ को नए अस्तित्व में आए वार्ड ब्रेउगी में शामिल किया गया है. हालांकि इस पुनर्गठन को लेकर 4 पंचायतों के कुछ जनप्रतिनिधियों ने डीसी मंडी के पास आपत्तियां भी दायर करवाई थी, लेकिन उन सभी दावों को खारिज कर गाड़ा गुसेनी की घाट, खौली, जुफरगाड व थाचाधार पंचायतो के लगभग 6 हजार मतदाताओं को नए सृजित किये गए ब्रेउगी वार्ड में शामिल किया गया है.

बीजेपी नेत्री से लगाई गुहार

आपत्तियां दर्ज करवाने वालों ने इन 4 पंचायतों को थाची वार्ड में शामिल करने को गुहार लगाई थी. उनका कहना था कि उक्त पंचायतें विकास खण्ड बालीचौकी के तहत आती है और ब्रेउगी वार्ड का अधिकांश हिस्सा विकास खण्ड सराज में है. हालांकि इस मामले को लेकर बीजेपी की नेत्री व पूर्व प्रधान चंद्रावती ने मुख्यमंत्री के पास भी पक्ष रखकर इन 4 पंचायतों को थाची वार्ड में शामिल करने की गुहार लगाई थी.

कांग्रेस नेता ने सोचा समझा फैसला बताया

वंही, आपत्ति खारिज होने को लेकर क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य राजू ठाकुर ने निराशा व्यक्त की है. इस मामले को लेकर अब क्षेत्र के राजनीतिक लोगों ने भी बयानबाजी तेज कर दी है. कांग्रेस नेता विजयपाल चौहान ने इस फैसले को राजनीतिक रूप से प्रभावहीन करने का सोचा समझा करार दिया है.

लोगों का राजनीतिक सामंजस्य टूटा

कांग्रेस नेता ने कहा कि खलवाहन वार्ड का अस्तित्व खत्म कर पूरे बालीचौकी क्षेत्र को उधर उधर बांट दिया है, जिससे क्षेत्र के लोगों का राजनीतिक सामंजस्य टूट जाये. नौजवान सभा के महेंद्र राणा व खलवाहन वार्ड के जिला परिषद सदस्य सन्त राम ने भी इस पुनर्गठन को लेकर निराशा जताई है.

सराज/मंडी: पंचायत चुनावों को लेकर सराज में जिला परिषद के वार्डों के पुनर्गठन को लेकर अंतिम रूप से अधिसूचित कर दिया गया है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने शनिवार देर शाम को इस बावत अधिसूचना जारी की. सराज में इस बार के पंचायत चुनावों के लिए जिला परिषद के वार्डों में भारी फेरबदल किया गया है. इस दौरान बालीचौकी के तहत आने वाले खलवाहन वार्ड का आस्तित्व समाप्त कर दिया गया है.

6 हजार मतदाताओं को किया शामिल

खलवाहन के कुछ क्षेत्रों थाची और कुछ को नए अस्तित्व में आए वार्ड ब्रेउगी में शामिल किया गया है. हालांकि इस पुनर्गठन को लेकर 4 पंचायतों के कुछ जनप्रतिनिधियों ने डीसी मंडी के पास आपत्तियां भी दायर करवाई थी, लेकिन उन सभी दावों को खारिज कर गाड़ा गुसेनी की घाट, खौली, जुफरगाड व थाचाधार पंचायतो के लगभग 6 हजार मतदाताओं को नए सृजित किये गए ब्रेउगी वार्ड में शामिल किया गया है.

बीजेपी नेत्री से लगाई गुहार

आपत्तियां दर्ज करवाने वालों ने इन 4 पंचायतों को थाची वार्ड में शामिल करने को गुहार लगाई थी. उनका कहना था कि उक्त पंचायतें विकास खण्ड बालीचौकी के तहत आती है और ब्रेउगी वार्ड का अधिकांश हिस्सा विकास खण्ड सराज में है. हालांकि इस मामले को लेकर बीजेपी की नेत्री व पूर्व प्रधान चंद्रावती ने मुख्यमंत्री के पास भी पक्ष रखकर इन 4 पंचायतों को थाची वार्ड में शामिल करने की गुहार लगाई थी.

कांग्रेस नेता ने सोचा समझा फैसला बताया

वंही, आपत्ति खारिज होने को लेकर क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य राजू ठाकुर ने निराशा व्यक्त की है. इस मामले को लेकर अब क्षेत्र के राजनीतिक लोगों ने भी बयानबाजी तेज कर दी है. कांग्रेस नेता विजयपाल चौहान ने इस फैसले को राजनीतिक रूप से प्रभावहीन करने का सोचा समझा करार दिया है.

लोगों का राजनीतिक सामंजस्य टूटा

कांग्रेस नेता ने कहा कि खलवाहन वार्ड का अस्तित्व खत्म कर पूरे बालीचौकी क्षेत्र को उधर उधर बांट दिया है, जिससे क्षेत्र के लोगों का राजनीतिक सामंजस्य टूट जाये. नौजवान सभा के महेंद्र राणा व खलवाहन वार्ड के जिला परिषद सदस्य सन्त राम ने भी इस पुनर्गठन को लेकर निराशा जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.