करसोग नगर पंचायत दो महीने बाद भरा जेई का पद, विकासकार्यों में आएगी तेजी, भवनों के नक्शे भी समय पर होंगे पास - करसोग नगर पंचायत के उपाध्यक्ष बंसी लाल कौंडल
करसोग नगर पंचायत में दो महीने से खाली चल रहा जेई का पद भर गया है. शुक्रवार को नीतीश कुमार ने पदभार संभाल लिया है. ऐसे में लोगों के लिए राहत की बात है कि अब विकासकार्यों में तेजी आने के साथ भवनों के नक्शे भी समय पर पास होंगे.
करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग नगर पंचायत में दो महीने से खाली चल रहा जेई का पद भर गया है. शुक्रवार को नीतीश कुमार ने पदभार संभाल लिया है. ऐसे में लोगों के लिए राहत की बात है कि अब विकासकार्यों में तेजी आने के साथ भवनों के नक्शे भी समय पर पास होंगे. इसके अतिरिक्त नगर पंचायत परिधि में चल रहे अवैध निर्माण पर भी नकेल कसेगी. कई महीनों बाद जेई का खाली भरे जाने पर नगर पंचायत ने सरकार का आभार प्रकट किया है.
विकासकार्यों में आएगी तेजी: नगर पंचायत के तहत कुल सात वार्ड हैं. कई महीने से जेई का पद खाली होने से वार्डों में होने वाले विकासकार्यों पर ब्रेक लग गई थी. रास्तों सहित नालियों व अन्य विकासकार्यों के एस्टीमेट समय पर नहीं बन रहे थे. जिस कारण वार्डों में होने वाले विकासकार्यों की गति थम गई थी, लेकिन अब जेई का खाली पद भरने से लोगों की समस्याओं का भी जल्द समाधान होगा।
अवैथ निर्माण पर रहेगी नजर: करसोग नगर पंचायत के तहत बहुत से भवन मालिक टीसीपी एक्ट के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. भवन मालिक बिना नक्शा पास किए अवैध निर्माण कर रहे हैं, लेकिन जेई का पद भरने से अब नगर पंचायत परिधि में होने वाले अवेध निर्माण पर भी नजर रहेगी. जिससे करसोग में अवैध निर्माण पर नकेल कस सकती है.
करसोग नगर पंचायत के उपाध्यक्ष बंसी लाल कौंडल का कहना है कि जेई की नियुक्ति होने से विकासकार्यों में तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि जेई का पद काफी समय से रिक्त चल रहा था. जिससे भवनों के नक्शे पास होनी भी दिक्कतें आ रही थी. उन्होंने जेई का पद भरे जाने के लिए सरकार का आभार प्रकट किया है.
ये भी पढे़ं: महिलाओं को 1500 रुपए देने को लेकर कैबिनेट सब कमेटी कि दूसरी बैठक आज, तैयार होगा रोडमैप