मंडीः भारी मतों के अंतर से जीते रामस्वरूप शर्मा प्रदेश के अकेले ऐसे सांसद है, जो छह जिलों का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत कुल 17 विधासनसभा क्षेत्र पड़ते है. इसमें 9 विधानसभा क्षेत्र करसोग, सुंदरनगर, नाचन, सराज, द्रंग, जोगिंद्रनगर, मंडी, बल्ह व सरकाघाट मंडी जिला में पड़ते हैं. जिला का एकमात्र धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पड़ता है.
चंबा जिला का भरमौर भी मंडी संसदीय क्षेत्र के अधीन पड़ता है. इसी तरह जिला शिमला का रामपुर भी मंडी संसदीय क्षेत्र में ही आता है. कुल्लू जिला के मनाली, कुल्लू, आनी व बंजार विधानसभा क्षेत्र मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत पड़ते हैं.
इसके अतिरिक्त किन्नौर व लाहौल स्पीति जिला मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आते हैं. क्षेत्रफल की दृष्टि से मंडी देश का दूसरा सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र हैं. मंडी के बाद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र ऐसा जिसके तहत सांसद अनुराग ठाकुर के पास चार जिले है. इसमें मंडी जिला का एकमात्र विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर, हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर जिला शामिल है.
इसके अलावा शिमला संसदीय क्षेत्र में तहत सांसद सुरेश कश्यप तीन जिलों शिमला, सिरमौर व सोलन का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसी तरह कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से किशन कपूर कांगड़ा और चंबा दो जिलों के सांसद हैं. प्रदेश में कुल 12 जिलें हैं.