मंडी: पुलिस को चकमा देकर भागे चरस तस्कर नेपाली युवक को मनाली के जगतसुख में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी को सदर पुलिस ने पौने दो किलो चरस के साथ 10 फरवरी की रात को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर एक अन्य व्यक्ति को दबोचने मनाली गई पुलिस से हाथ छुड़वाकर शातिर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया था.
![Nepali youth caught by mandi police in manali, चकमा देकर फरार नेपाली युवक को पुलिस ने दबोचा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-01-escapedaccusedcaught-avb-7205686_17022020161553_1702f_1581936353_560.jpg)
इस घटना के बाद मंडी पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया था. मंडी पुलिस ने कुल्लू पुलिस को भी घटना बारे सूचित किया था. पुलिस की चौकसी के चलते ही आरोपी मनाली से बाहर नहीं निकल पाया था. लगातार मंडी पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. सोमवार सुबह एएसआई तेज सिंह के नेतृत्व में पुलिस थाना सदर की टीम ने आरोपी को नागनी नाला के नजदीक जगतसुख को मनाली में जंगल की तरफ भागते हुए दबोचा.
इस संबंध में एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस गिरफ्त से भागे शातिर को दबोच लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी से अब कड़ी पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि मनाली में तफ्तीश को गई पुलिस से हाथ छुड़वाकर आरोपी अंधेरे में अचानक गायब हो गया था. इस मामले में लापरवाही बरतने पर एएसआई समेत तीन पुलिस कर्मचारियों को एसपी मंडी ने सस्पेंड किया था और विभागीय जांच के आदेश दिए थे.
ये भी पढ़ें- केरल : कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति को मिली अस्पताल से छुट्टी