मंडी: मंडी शहर के अप्पर भ्यूली निवासी, मानीत ने 584 अंकों के साथ नीट की परीक्षा को उतीर्ण किया है. मानीत का सपना एमबीबीएस के बाद हार्ट स्पेशलिस्ट बनने का है. NTA ने मंगलवार को NEET-UG परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. जिसमें मानीत ने नीट की परीक्षा को पास कर लिया है. मानीत की बाहरवीं तक की पढ़ाई डीएवी स्कूल मंडी से हुई है. इसके बाद उन्होंने कोचिंग सेंटर से कोचिंग लेकर नीट एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी.
हार्ट स्पेशलिस्ट बनना चाहते हैं मानीत: 1 साल की कड़ी मेहनत करने के बाद मानीत ने नीट की परीक्षा को उतीर्ण करके अपना, माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. मानीत के पिता रजनीश गुप्ता इंशोरेंस कंपनी में सीनियर ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता रीना सरकारी स्कूल में फिजिक्स की लेक्चरर हैं. मानीत ने बताया कि उसका बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था और जब वो बड़ा होता गया तो हार्ट स्पेशलिस्ट बनने की इच्छा जागृत हुई. इसलिए 12वीं की पढ़ाई के बाद नीट की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों और बड़े बुजुर्गों को दिया है.
NEET में लड़कियों का दबदबा: वहीं इस बार नीट परीक्षा की टॉपर लिस्ट में लड़कियों का दबदबा ज्यादा रहा है. हिमाचल प्रदेश की चारवी सपटा ने देशभर में 136वां रैंक प्राप्त करते हुए स्टेट टॉपर बन गई हैं. शिमला की चारवी सपटा ने 720 में से 705 अंक लेकर 99% के साथ NEET एग्जाम पास किया है और हिमाचल प्रदेश में टॉप किया है. चारवी ने बताया कि उसने 1 साल तक रोजाना 9 से 10 घंटे खुद से पढ़ाई की और सोशल मीडिया से दूरी बना ली. चारवी सपटा की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि आज उन्होंने NEET एग्जाम क्लियर करने के साथ प्रदेशभर में टॉप करके अपने माता-पिता और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें: NEET Result 2023: नीट परीक्षा का परिणाम जारी, शिमला की चारवी बनी स्टेट टॉपर