ETV Bharat / state

मंडी में होगा दंगल... अखाड़े में भिड़ेंगे 1 हजार पहलवान - National wrestling competition in mandi news

मंडी में एक हजार पहलवान आपस में भिड़ने जा रहे हैं. कुश्ती प्रतियोगिता में लड़कों की 39वीं और लड़कियों की 22वीं जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन मंडी शहर के स्पोर्टस काम्पलेक्स में 4 से 6 मार्च तक होने जा रहा है.

National wrestling competition will be held in Mandi
छोटी काशी में भिडेंगे 1,000 पहलवान
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 3:18 PM IST

मंडी: छोटी काशी मंडी में देश के एक हजार पहलवान आपस में भिड़ने जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में पहली बार कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. यह जानकारी प्रदेश कुश्ती संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. संजय यादव ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी.

डॉ. संजय यादव ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता में लड़कों की 39वीं और लड़कियों की 22वीं जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन मंडी शहर के स्पोर्टस काम्पलेक्स में 4 से 6 मार्च तक होने जा रहा है. प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से 30-30 पहलवान भाग लेंगे. कुल मिलाकर एक हजार पहलवान इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे.

डॉ. यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में 4 मार्च को ग्रीको रोमन के मुकाबले करवाए जाएंगे. जबकि 5 मार्च को लड़कियों की कुश्तियां और 6 मार्च को फ्री-स्टाइल के मुकाबले होंगे. इन प्रतियोगिताओं से चयनित होने वाले प्रतिभागियों को एशियन और ओलंपिक गेम्स में भाग लेने का मौका दिया जाएगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ 4 मार्च को सीएम जयराम ठाकुर करेंगे, जबकि 6 मार्च को जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर इसका समापन करेंगे. वहीं 5 मार्च को जस्टिस धर्म चंद चौधरी भी प्रतियोगिता देखने मंडी आएंगे.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि इस प्रतियोगिता में कई नामी हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है. इनमें द ग्रेट खली, पहलवान सुशील और योगेश्वर दत्त विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. वहीं लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को भी निमंत्रण भेजा गया है और उनकी तरफ से इसका जबाव आने का इंतजार किया जा रहा है. वहीं भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह भी इस प्रतियोगिता के दौरान मंडी में ही रहेंगे.

ये भी पढ़ें: त्रिलोक कपूर के प्रदेश भाजपा महामंत्री बनने पर पालमपुर मैं किया गया भव्य स्वागत

मंडी: छोटी काशी मंडी में देश के एक हजार पहलवान आपस में भिड़ने जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में पहली बार कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. यह जानकारी प्रदेश कुश्ती संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. संजय यादव ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी.

डॉ. संजय यादव ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता में लड़कों की 39वीं और लड़कियों की 22वीं जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन मंडी शहर के स्पोर्टस काम्पलेक्स में 4 से 6 मार्च तक होने जा रहा है. प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से 30-30 पहलवान भाग लेंगे. कुल मिलाकर एक हजार पहलवान इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे.

डॉ. यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में 4 मार्च को ग्रीको रोमन के मुकाबले करवाए जाएंगे. जबकि 5 मार्च को लड़कियों की कुश्तियां और 6 मार्च को फ्री-स्टाइल के मुकाबले होंगे. इन प्रतियोगिताओं से चयनित होने वाले प्रतिभागियों को एशियन और ओलंपिक गेम्स में भाग लेने का मौका दिया जाएगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ 4 मार्च को सीएम जयराम ठाकुर करेंगे, जबकि 6 मार्च को जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर इसका समापन करेंगे. वहीं 5 मार्च को जस्टिस धर्म चंद चौधरी भी प्रतियोगिता देखने मंडी आएंगे.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि इस प्रतियोगिता में कई नामी हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है. इनमें द ग्रेट खली, पहलवान सुशील और योगेश्वर दत्त विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. वहीं लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को भी निमंत्रण भेजा गया है और उनकी तरफ से इसका जबाव आने का इंतजार किया जा रहा है. वहीं भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह भी इस प्रतियोगिता के दौरान मंडी में ही रहेंगे.

ये भी पढ़ें: त्रिलोक कपूर के प्रदेश भाजपा महामंत्री बनने पर पालमपुर मैं किया गया भव्य स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.