ETV Bharat / state

कांग्रेस समर्थित नर्वदा अभिलाषी बनी नगर परिषद नेरचौक की अध्यक्ष, भाजपा से छिनी कुर्सी

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 8:25 PM IST

कांग्रेस समर्थित डॉ. नर्वदा अभिलाषी को नगर परिषद नेरचौक का अध्यक्ष बनाया गया है. एसडीएम बल्ह समृतिका नेगी ने चुनावी प्रक्रिया शुरू की. अध्यक्ष पद पर चुनने पर डॉ. नर्वदा अभिलाषी ने कहा कि नेरचौक शहर को मॉडल बनाने की कोशिश करेंगे. (Nagar Parishad Nerchowk) (Narvada Abhilashi president Nagar Parishad Nerchowk)

Nagar Parishad Nerchowk
Nagar Parishad Nerchowk

मंडी: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में भाजपा को झटका लगा है. ताजा घटनाक्रम में जिला के नगर परिषद नेरचौक के अध्यक्ष पद की कुर्सी भाजपा के हाथों से खिसक गई है. नगर परिषद के पार्षदों द्वारा सर्वसम्मति से कांग्रेस समर्थित डॉ. नर्वदा अभिलाषी को नगर परिषद नेरचौक का अध्यक्ष बनाया गया है. एसडीएम बल्ह समृतिका नेगी की अध्यक्षता में चुनावी प्रक्रिया के दौरान 8 पार्षदों में से सिर्फ 5 पार्षद ही मौजूद रहे. जबकि भाजपा समर्थित 3 अन्य पार्षदों ने इस चुनावी प्रक्रिया से दूरी बनाए रखी. एसडीएम बल्ह समृतिका नेगी ने चुनावी प्रक्रिया शुरू की.

इसके बाद 5 पार्षदों का समर्थन नर्वदा अभिलाषी को मिला. चुनाव अधिकारी द्वारा पूरी प्रक्रिया के बाद डॉ. नर्वदा अभिलाषी को अध्यक्ष पद के लिए विजयी घोषित किया. अध्यक्ष पद पर चुनने पर डॉ. नर्वदा अभिलाषी ने कहा कि नेरचौक शहर को मॉडल बनाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने निर्विरोध चुने पर सभी पार्षदों का आभार जताया है. अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ. नर्वदा अभिलाषी का जोरदार स्वागत किया गया. नगर परिषद कार्यालय से लेकर नेरचौक बाजार तक रैली निकाल कर जगह-जगह पटाखे भी फोड़े गए.

बता दें कि नगर परिषद नेरचौक के 9 वार्ड हैं. डडौर वार्ड में जनता के विरोध के कारण चुनावी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही थी. पहले भाजपा व कांग्रेस के पाले में 4-4 पार्षद थे. शालिनी राणा का अध्यक्ष पद टॉस के माध्यम से ही हुआ था. वहीं परम देव ने अब अपना पाला बदल दिया और अध्यक्ष के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाने में अहम भूमिका निभाई. उपाध्यक्ष भी टॉस के माध्यम से ही बना था. अब उपाध्यक्ष परम देव ने कांग्रेस समर्थित डॉ. नर्वदा अभिलाषी को समर्थन दिया है.

ये भी पढ़ें: 1 मार्च को होगी सुक्खू सरकार की कैबिनेट मीटिंग, शिक्षा विभाग में भर्तियों पर हो सकता है फैसला

मंडी: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में भाजपा को झटका लगा है. ताजा घटनाक्रम में जिला के नगर परिषद नेरचौक के अध्यक्ष पद की कुर्सी भाजपा के हाथों से खिसक गई है. नगर परिषद के पार्षदों द्वारा सर्वसम्मति से कांग्रेस समर्थित डॉ. नर्वदा अभिलाषी को नगर परिषद नेरचौक का अध्यक्ष बनाया गया है. एसडीएम बल्ह समृतिका नेगी की अध्यक्षता में चुनावी प्रक्रिया के दौरान 8 पार्षदों में से सिर्फ 5 पार्षद ही मौजूद रहे. जबकि भाजपा समर्थित 3 अन्य पार्षदों ने इस चुनावी प्रक्रिया से दूरी बनाए रखी. एसडीएम बल्ह समृतिका नेगी ने चुनावी प्रक्रिया शुरू की.

इसके बाद 5 पार्षदों का समर्थन नर्वदा अभिलाषी को मिला. चुनाव अधिकारी द्वारा पूरी प्रक्रिया के बाद डॉ. नर्वदा अभिलाषी को अध्यक्ष पद के लिए विजयी घोषित किया. अध्यक्ष पद पर चुनने पर डॉ. नर्वदा अभिलाषी ने कहा कि नेरचौक शहर को मॉडल बनाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने निर्विरोध चुने पर सभी पार्षदों का आभार जताया है. अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ. नर्वदा अभिलाषी का जोरदार स्वागत किया गया. नगर परिषद कार्यालय से लेकर नेरचौक बाजार तक रैली निकाल कर जगह-जगह पटाखे भी फोड़े गए.

बता दें कि नगर परिषद नेरचौक के 9 वार्ड हैं. डडौर वार्ड में जनता के विरोध के कारण चुनावी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही थी. पहले भाजपा व कांग्रेस के पाले में 4-4 पार्षद थे. शालिनी राणा का अध्यक्ष पद टॉस के माध्यम से ही हुआ था. वहीं परम देव ने अब अपना पाला बदल दिया और अध्यक्ष के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाने में अहम भूमिका निभाई. उपाध्यक्ष भी टॉस के माध्यम से ही बना था. अब उपाध्यक्ष परम देव ने कांग्रेस समर्थित डॉ. नर्वदा अभिलाषी को समर्थन दिया है.

ये भी पढ़ें: 1 मार्च को होगी सुक्खू सरकार की कैबिनेट मीटिंग, शिक्षा विभाग में भर्तियों पर हो सकता है फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.