मंडी: महेंद्र सिंह धोनी के अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ने के ऐलान से सभी हैरान हैं. वहीं, उनके मुख्य सुरक्षा अधिकारी रहे मंडी निवासी मुकेश ठाकुर भी धोनी के संन्यास लेने की घोषणा से काफी चकित हैं.
मंडी निवासी मुकेश ठाकुर ने भारतीय सेना की ग्रेडियस रेजीमेंट आठवीं बटालियन में 17 वर्ष तक देश सेवा की और वर्ष 2013- 15 तक महेंद्र सिंह धोनी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी रहे. वर्तमान में मुकेश ठाकुर बतौर टीजीटी शिक्षक शिकावरी स्कूल में सेवाएं दे रहे हैं. मुकेश ठाकुर ने कहा कि सभी देशवासियों को कोरोना काल के बाद महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट में वापसी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने एकाएक सन्यास लेकर सभी प्रशंसकों को चौंका दिया.
मुकेश ने कहा कि धोनी अपनी मेहनत और निर्णयों की वजह से विश्व में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची में शामिल है. उन्होंने कहा कि 2 साल तक धोनी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी रहने के समय मुकेश ने महेंद्र सिंह धोनी के जीवन को देखा है. उन्होंने कहा कि धोनी एक बेहतर खिलाड़ी होने के साथ-साथ अच्छे इंसान भी हैं.
आपको बता दें कि वर्ल्ड क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 332 इंटरनेशनल मैच में टीम की कप्तानी की है. वहीं, विकेट के पीछे 195 खिलाड़ियों को स्टंप आउट भी किया है.
महेंद्र सिंह धोनी ने भारत की ओर से 350 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने 50 से ज्यादा की औसत से 10773 रन बनाए वनडे क्रिकेट में धोनी ने 10 शतक और 73 अर्धशतक बनाए हैं. साथ ही उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर 321 कैच भी पकड़े हैं.