मंडी: एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के बीच चल रही तनातनी का मुद्दा मंगलवार को लोकसभा में गूंजा. मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने यह मामला लोकसभा में उठाया. सांसद ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार पर हमला बोला और उसे कांग्रेस सेना करार दिया.
सांसद ने कहा कि हिमाचल की बेटी और अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ जो व्यवहार महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार ने किया मैं उसकी भर्त्सना कर सदन का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि रनौत के साथ न सिर्फ वहां दुर्व्यवहार हुआ बल्कि करोड़ों की लागत वाले उनके कार्यालय को भी ध्वस्त कर दिया गया.
सांसद ने कहा, ''शिवाजी के आदर्शों के साथ बाला साहब ठाकरे ने जिस शिव सेना को चलाया, आज वह शिव सेना कांग्रेस सेना बन कर रह गई है. जिसने महाराष्ट्र को अपनी निजी संपत्ति समझ रखा है. इसी कारण कंगना जैसी मेधावी अभिनेत्री को अशोभनीय गालियां वरिष्ठ शिवसेना नेता द्वारा दी गई जो शर्मनाक है.''
रामस्वरूप ने कहा, ''कंगना रनौत ने बॉलीवुड बहुत कम समय में हिंदी सिनेमा जगत में अपनी खुद की एक पहचान बनाई है. उसे हमारी सरकार के वक्त पद्मश्री से भी अलंकृत किया गया है. कंगना का केवल एक ही कसूर है कि उसने राष्ट्रवाद का एजेंडा निर्भय होकर स्वीकार किया है.''
शिवसेना महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के साथ मिलकर सत्ता में है. कंगना रनौत मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मनाली की रहने वाली हैं. मनाली मंडी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है रामस्वरूप शर्मा इसी लोकसभा सीट से सांसद हैं.