मंडीः सेरी मंच पर आयोजित जनसभा के दौरान सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिवधाम की सौगात देकर छोटी काशी मंडी का सपना साकार किया है. मंडी में शिव धाम से विकास को नए आयाम मिलेंगे. उन्होंने 150 करोड़ रुपये से अधिक की इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. उन्होंने यू ब्लॉक में बहुमंजिला पार्किंग परिसर के शिलान्यास के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.
प्रदेश में अपनी तरह का पहला प्रोजैक्ट है शिवधाम
सांसद ने कहा कि शिवधाम प्रदेश में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है. जिससे देश दुनिया में मंडी धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन मानचित्र पर मजबूती से उभरेगा. शिवधाम से दुनिया भर के पर्यटकों के लिए मंडी में एक नया आकर्षण का केंद्र होगा. इस परियोजना से लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे. उन्होंने कहा कि यू ब्लॉक में बहुमंजिला पार्किंग परिसर बनने से लोगों को गाड़ियां पार्क करने की बड़ी सुविधा मिलेगी और शहर की एक बड़ी समस्या का स्थाई समाधान होगा.
राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रभावी प्रयासों से विभिन्न विकास परियोजनाओं के लंबित फॉरेस्ट क्लीयरेंस मामलों में सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिली है. इससे प्रदेश में विकास कार्यों ने नई गति पकड़ी है. इसके चलते शिवधाम समेत अनेक महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का काम धरातल पर दिखने जा रहा है.
पढ़ें: अप्रैल तक शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगाने का प्रस्ताव तैयार, सरकार की मंजूरी का इंतजार