मंडी: जिला मंडी के पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत बरधान के बोचिंग गांव निवासी 22 वर्षीय कृष्ण के माता अपने बेटे के इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गए हैं. कृष्ण सिंह, पुत्र जगदीश चंद 1 जनवरी 2023 को एक हादसे में बुरी तरह से जल गया था. उसके बाद से ही कृष्ण लगातार उपचाराधीन है. कभी इसे पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती किया जाता है तो कभी जोगिंदर नगर अस्पताल भेज दिया जाता है.
'अभी तक 5 ऑपरेशन में खर्च चुके हैं 8 लाख रुपए': कृष्ण की माता रूमला देवी ने बताया कि अभी तक उनके बेटे के 5 ऑपरेशन हो चुके हैं और दोनों हाथ काट दिए गए हैं. परिवार बीपीएल श्रेणी में आता है और अभी तक उपचार के लिए 7 से 8 लाख रुपए खर्च हो चुका है. पीजीआई में डॉक्टरों ने इन्हें बताया कि अभी उनके बेटे का उपचार काफी लंबा चलेगा और करीब 10 लाख तक खर्च आएगा. इन विकट परिस्थितियों में परिवार ने लोगों से से मदद की गुहार लगाई है.
'हिमकेयर कार्ड से नहीं मिल रही कोई मदद': रूमला देवी के पास राज्य सरकार की तरफ से निशुल्क उपचार के लिए बनाया गया हिमकेयर कार्ड तो है, लेकिन पीजीआई में उससे कोई मदद नहीं मिल रही है. रूमला ने बताया कि उन्हें यही कहा जा रहा है कि पहले खुद खर्चा करो और बाद में सरकार भुगतान कर देगी. जबकि अभी तक भुगतान के नाम पर उन्हें कुछ भी नहीं मिला. कृष्ण कुमार की मां ने प्रदेश सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है.
DC मंडी ने दिया मदद का आश्वासन: वहीं, जब इस बारे में उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मीडिया के माध्यम से यह केस उनके पास पहुंचा है. कृष्ण कुमार की माता रूमला देवी से संपर्क किया जा रहा है. उन्होंने कहा की प्रशासन की ओर से कृष्ण कुमार की हर संभव सहायता की जाएगी. प्रशासन का कृष्ण कुमार के परिवार को पूरा सहयोग रहेगा.
ये भी पढ़ें: Mandi News: मनरेगा मजदूरों पर रंगड़ों का हमला, एक की हालत गंभीर