ETV Bharat / state

टिकरी गांव में मकान जलने की घटना: विधायक ने पीड़ित परिवार को दिया हर संभव मदद का आश्वासन - MLA Vinod Kumar news

टिकरी गांव में मकान जलने की घटना पर विधायक विनोद कुमार ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को प्रभावित परिवार की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए.

fire in house
घर में आग
author img

By

Published : May 2, 2021, 8:58 PM IST

मंडी: नाचन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देलग टिकरी के टिकरी गांव में मकान जलने की घटना पर विधायक विनोद कुमार ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया. इस अग्निकांड में स्थानीय निवासी दिला राम पुत्र दुर्गा को लाखों को नुकसान हुआ था, जिस पर विधायक ने अधिकारियों को प्रभावित परिवार की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए.

MLA Vinod Kumar
विधायक विनोद कुमार

घटना के वक्त खेत में था परिवार

जानकारी के अनुसार शनिवार को बल्ह रोपा नामक स्थान पर दुर्गा राम पुत्र दिला राम के रिहायशी मकान से अचानक आग की लपटें उठनी लगी. इस पर ग्रामीण आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए. इस पर फायर ब्रिगेड टीम को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, लेकिन सड़क के आभाव के कारण मकान में लगी आग को समय रहते नहीं बुझाया जा सका. बताया जा रहा है कि घटना के समय समूचा परिवार खेत में काम कर रहा था.

अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जलकर राख

प्रभावित परिवार के सदस्यों का कहना है कि इस आगजनी की घटना में उनकी 70 हजार की नकदी, 2 लाख के जेवरात सहित अन्य लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. वहीं, मामले को लेकर स्थानीय राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा नुकसान का जायजा लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में 'जीवनदायिनी' बनी एंबुलेंस, 24 घंटे सेवाएं दे रहे कर्मचारी

मंडी: नाचन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देलग टिकरी के टिकरी गांव में मकान जलने की घटना पर विधायक विनोद कुमार ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया. इस अग्निकांड में स्थानीय निवासी दिला राम पुत्र दुर्गा को लाखों को नुकसान हुआ था, जिस पर विधायक ने अधिकारियों को प्रभावित परिवार की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए.

MLA Vinod Kumar
विधायक विनोद कुमार

घटना के वक्त खेत में था परिवार

जानकारी के अनुसार शनिवार को बल्ह रोपा नामक स्थान पर दुर्गा राम पुत्र दिला राम के रिहायशी मकान से अचानक आग की लपटें उठनी लगी. इस पर ग्रामीण आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए. इस पर फायर ब्रिगेड टीम को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, लेकिन सड़क के आभाव के कारण मकान में लगी आग को समय रहते नहीं बुझाया जा सका. बताया जा रहा है कि घटना के समय समूचा परिवार खेत में काम कर रहा था.

अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जलकर राख

प्रभावित परिवार के सदस्यों का कहना है कि इस आगजनी की घटना में उनकी 70 हजार की नकदी, 2 लाख के जेवरात सहित अन्य लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. वहीं, मामले को लेकर स्थानीय राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा नुकसान का जायजा लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में 'जीवनदायिनी' बनी एंबुलेंस, 24 घंटे सेवाएं दे रहे कर्मचारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.