करसोग: हिमाचल के करसोग में महेशराज की नामांकन रैली में जुटी कार्यकर्ताओं की भीड़ से गदगद शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने ज्यराम सरकार पर खूब तंज कसे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पूरा सम्मान करते हैं. जिस तरह से स्वर्गीय वीरभद्र सिंह जो घोषणा करते थे, वह पत्थर की लकीर होती थी, लेकिन आज तो जयराम ठाकुर जब भी करसोग आते हैं तो कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक तो कभी केंद्रीय विद्यालय की घोषणा करते हैं पर सच्चाई ये है कि पांच सालों में आज तक सरकार ने कोई भी कार्य पूरा नहीं किया. (MLA Vikramaditya Singh in Karsog)
उन्होंने कहा कि बड़ा सवाल ये है कि अगर जयराम (MLA Vikramaditya Singh on cm jairam) कहते हैं कि उनकी सरकार ने करसोग में काम किया है तो रातों रात वर्तमान विधायक हीरालाल का टिकट क्यों काटा गया? इससे पता चलता है कि न तो विधायक ने क्षेत्र में कोई काम किया और न ही सरकार करसोग की जनता के लिए कुछ कर पाई है. मुख्यमंत्री को पता था कि अगर हीरालाल को फिर से टिकट दिया तो भाजपा की जमानत जब्त होने वाली है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने चुनावों के समय झूठी घोषणाएं कर जनता को बरगलाने का कार्य किया है. प्रदेश में विकास के नाम पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवाद को प्रथमिकता देकर सिर्फ सिराज व धर्मपुर में 80 फीसदी से अधिक कार्य किए हैं.
विधायक विक्रमादित्य सिंह उन्होंने दावा किया जिस तरह का माहौल प्रदेश में बना है अगली बार जब करसोग आऊंगा तो हिमाचल में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल घोषणा नहीं करती है बल्कि जनता से किए गए वादों को भी सरकार बनते ही पूरा करती है. ऐसे में अब मुख्यमंत्री की विदाई के लिए ओक ओवर में डोली पहुंच गई है और विदाई तय है . विक्रमादित्य सिंह ने सभी टिकटार्थियों को आश्वासन दिया कि सत्ता में आने पर भी सभी का पूरा मान सम्मान होगा. नामांकन रैली में पूर्व विधायक स्वर्गीय मस्तराम की पत्नी निर्मला को छोड़कर अन्य सभी टिकटरथियों ने मंच पर इकठ्ठा होकर कांग्रेस ने एकजुटता का भी संदेश दिया.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस की टिकटों में भी राजपूत और ब्राह्मणों का दबदबा, 68 में से 28 राजपूत, 12 ब्राह्मण