मंडी: हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन अपने बड़े बेटे की शादी की व्यस्तता के चलते जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा अपने निजी हेलीकॉप्टर से धर्मशाला पहुंचे.
विस सत्र में जाने से पहले विधायक प्रकाश राणा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की बहुत-सी ऐसी समस्याएं हैं, जिन्हें विधानसभा सत्र के दौरान सरकार के समक्ष लाना बहुत जरूरी है, इसलिए क्षेत्र की समस्याओं एवं विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए वे रोजाना अपने निजी हेलीकॉप्टर से विधानसभा आया-जाया करेंगे.
सोमवार से शुरू हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायक प्रकाश राणा साथ उनके प्रवक्ता अजय बावा, उनके मित्र रहीम व उनके पिता विधानसभा सत्र के लिए हेलीकॉप्टर से धर्मशाला के लिए रवाना हुए. बता दें कि बेटे की शादी के चलते विधायक प्रकाश राणा इन दिनों व्यस्त चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: उद्योग मंत्री ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- भटके हुए लोगों पर कहना उचित नहीं