सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में 11 साल की बच्ची के गले में खेल-खेल में फंदा लग गया. फंदा लगने से बच्ची की मौत हो गई. ये हादसा उस वक्त पेश आया, जब बच्ची के परिजन घर पर मौजूद नहीं थे. बहरहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुंदरनगर नागरिक अस्पताल भेजा, जहां रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा.
जानकारी के अनुसार डैहर के साथ लगते समलेहू (भंतरेड) निवासी दुकानदार की 11 साल की बेटी घर के एक कमरे में अपने बहन-भाइयों के साथ खेल रही थी. इस दौरान खेल-खेल में बच्ची के गले में फांसी लग गई. वहीं, फांसी लगने के कारण बच्ची की मौत हो गई. घटना के वक्त बच्ची की मां और घर के दूसरे लोग अपने-अपने काम पर गए हुए थे. बच्चों के शोर मचाने पर घायल बच्ची को डैहर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर सुंदरनगर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि मृत्यु के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मृत कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट आई निगेटिव, अब परिजनों को सौंपा जाएगा शव
ये भी पढ़ें: शहीद अंकुश को हिमाचल की बेटी की श्रद्धांजलि, कविता में पिरोई भावनाएं