ETV Bharat / state

मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल के काम का जायजा लेने पहुंचे जलशक्ति मंत्री, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - स्वास्थ्य सचिव

जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंडी के भंगरोटू में निर्माणाधीन 108 बेड के मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल के कार्य की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों एवं मौजूद अधिकारियों से कार्य की प्रगति से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. इसी के साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. निर्माणाधीन मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल भंगरोटू में कोविड के मरीजों के साथ-साथ संक्रमित मरीजों के लिए आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम की भी व्यवस्था रहेगी.

Photo
फोटो
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:34 PM IST

सुंदरनगर: प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंडी के भंगरोटू में निर्माणाधीन 108 बेड के मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल के कार्य की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों एवं मौजूद अधिकारियों से कार्य की प्रगति से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. इसी के साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल का जायजा

निर्माणाधीन मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल भंगरोटू में कोविड के मरीजों के साथ-साथ संक्रमित मरीजों के लिए आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम की भी व्यवस्था रहेगी. इससे कोविड संक्रमितों रोगियों के साथ संक्रमण के दौरान सर्जरी और प्रसव करवाने की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है. इस मौके पर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल भंगरोटू 100 से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए 3-4 दिनों में तैयार होने वाला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा भी बार-बार मेकशिफ्ट अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. उनके प्रयासों से इसे जल्द शुरू किया जा रहा है.

वीडियो.

कोरोना कर्फ्यू से संक्रमण पर पाएंगे काबू

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मेकशिफ्ट अस्पताल में 350 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ स्टाफ की भी जरूरत पड़ने वाली है. इसको लेकर प्रदेश स्वास्थ्य सचिव को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. मंडी जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस बार कोरोना संक्रमण पहले से अधिक तेज गति से फैला है. उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना संक्रमण फैलाने की वजह क्षेत्र में हुई शादियां और अन्य धार्मिक आयोजन हैं. इसके चलते प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के कारण जल्द ही संक्रमण पर काबू पा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: एशिया के फार्मा हब बीबीएन पर पड़ी कोरोना की मार, चीन से कच्चे माल की आपूर्ति प्रभावित

सुंदरनगर: प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंडी के भंगरोटू में निर्माणाधीन 108 बेड के मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल के कार्य की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों एवं मौजूद अधिकारियों से कार्य की प्रगति से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. इसी के साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल का जायजा

निर्माणाधीन मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल भंगरोटू में कोविड के मरीजों के साथ-साथ संक्रमित मरीजों के लिए आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम की भी व्यवस्था रहेगी. इससे कोविड संक्रमितों रोगियों के साथ संक्रमण के दौरान सर्जरी और प्रसव करवाने की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है. इस मौके पर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल भंगरोटू 100 से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए 3-4 दिनों में तैयार होने वाला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा भी बार-बार मेकशिफ्ट अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. उनके प्रयासों से इसे जल्द शुरू किया जा रहा है.

वीडियो.

कोरोना कर्फ्यू से संक्रमण पर पाएंगे काबू

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मेकशिफ्ट अस्पताल में 350 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ स्टाफ की भी जरूरत पड़ने वाली है. इसको लेकर प्रदेश स्वास्थ्य सचिव को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. मंडी जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस बार कोरोना संक्रमण पहले से अधिक तेज गति से फैला है. उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना संक्रमण फैलाने की वजह क्षेत्र में हुई शादियां और अन्य धार्मिक आयोजन हैं. इसके चलते प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के कारण जल्द ही संक्रमण पर काबू पा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: एशिया के फार्मा हब बीबीएन पर पड़ी कोरोना की मार, चीन से कच्चे माल की आपूर्ति प्रभावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.