मंडी: सुंदरनगर बस स्टैंड में प्रदेश मिल्कफेड के उत्पाद जल्द मिलने शुरू होगें. इसको लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम के सुंदरनगर बस स्टैंड पर जल्द ही मिल्कफेड के प्रोडक्ट व मिठाइयों का काउंटर खुलने जा रहा है.
मिल्कफेड का काउंटर सुंदरनगर के साथ राजधानी शिमला के पुराने बस स्टैंड और सोलन बस स्टैंड में भी खोला जाएगा. मिल्क बार काउंटर्स के लिए बस अड्डा प्रबंधन ने दुकानें उपलब्ध करवा दी हैं. वहीं, इन बस अड्डों पर मिल्क बार बनाने का प्रोसेस भी शुरू हो गया है.
दीवाली से पहले इन बस अड्डों पर मिल्क बार खुल जाएंगे, जिसके बाद लोगों को बस स्टैंड पर ही मिल्कफेड के प्रोडक्ट और मिठाइयां उपलब्ध हो जाएंगी. मिल्कफेड का उद्देश्य लोगों तक बेहतर व अच्छी गुणवत्ता वाला दूध व दूध से बने प्रोडक्ट पहुंचाना है.ऐसे में मिल्कफेड एचआरटीसी के बस अड्डों में ये काउंटर खोलने जा रहा है. मिल्कफेड का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर बस अड्डे पर मिल्क काउंटर खोलकर लोगों को शुद्व दूध के प्रोडक्ट उपलब्ध करवाए जाएं.