ETV Bharat / state

बस अड्डों पर मिलेंगी मिल्कफेड की मिठाइयां, इन बस अड्डों पर जल्द खुलेंगे काउंटर्स - Milkfed counter shimla

प्रदेश के सुंदरनगर, शिमला और सोलन के बस अड्डों पर दिवाली से पहले खोले जाएंगे मिल्कफेड के काउंटर्स. लोगों को बस स्टैंड पर मिल पाएगा शुद्व दूध और उसके बने प्रोडक्टस

सुंदरनगर बस स्टैंड
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 11:25 PM IST

मंडी: सुंदरनगर बस स्टैंड में प्रदेश मिल्कफेड के उत्पाद जल्द मिलने शुरू होगें. इसको लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम के सुंदरनगर बस स्टैंड पर जल्द ही मिल्कफेड के प्रोडक्ट व मिठाइयों का काउंटर खुलने जा रहा है.

मिल्कफेड का काउंटर सुंदरनगर के साथ राजधानी शिमला के पुराने बस स्टैंड और सोलन बस स्टैंड में भी खोला जाएगा. मिल्क बार काउंटर्स के लिए बस अड्डा प्रबंधन ने दुकानें उपलब्ध करवा दी हैं. वहीं, इन बस अड्डों पर मिल्क बार बनाने का प्रोसेस भी शुरू हो गया है.

दीवाली से पहले इन बस अड्डों पर मिल्क बार खुल जाएंगे, जिसके बाद लोगों को बस स्टैंड पर ही मिल्कफेड के प्रोडक्ट और मिठाइयां उपलब्ध हो जाएंगी. मिल्कफेड का उद्देश्य लोगों तक बेहतर व अच्छी गुणवत्ता वाला दूध व दूध से बने प्रोडक्ट पहुंचाना है.ऐसे में मिल्कफेड एचआरटीसी के बस अड्डों में ये काउंटर खोलने जा रहा है. मिल्कफेड का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर बस अड्डे पर मिल्क काउंटर खोलकर लोगों को शुद्व दूध के प्रोडक्ट उपलब्ध करवाए जाएं.

मंडी: सुंदरनगर बस स्टैंड में प्रदेश मिल्कफेड के उत्पाद जल्द मिलने शुरू होगें. इसको लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम के सुंदरनगर बस स्टैंड पर जल्द ही मिल्कफेड के प्रोडक्ट व मिठाइयों का काउंटर खुलने जा रहा है.

मिल्कफेड का काउंटर सुंदरनगर के साथ राजधानी शिमला के पुराने बस स्टैंड और सोलन बस स्टैंड में भी खोला जाएगा. मिल्क बार काउंटर्स के लिए बस अड्डा प्रबंधन ने दुकानें उपलब्ध करवा दी हैं. वहीं, इन बस अड्डों पर मिल्क बार बनाने का प्रोसेस भी शुरू हो गया है.

दीवाली से पहले इन बस अड्डों पर मिल्क बार खुल जाएंगे, जिसके बाद लोगों को बस स्टैंड पर ही मिल्कफेड के प्रोडक्ट और मिठाइयां उपलब्ध हो जाएंगी. मिल्कफेड का उद्देश्य लोगों तक बेहतर व अच्छी गुणवत्ता वाला दूध व दूध से बने प्रोडक्ट पहुंचाना है.ऐसे में मिल्कफेड एचआरटीसी के बस अड्डों में ये काउंटर खोलने जा रहा है. मिल्कफेड का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर बस अड्डे पर मिल्क काउंटर खोलकर लोगों को शुद्व दूध के प्रोडक्ट उपलब्ध करवाए जाएं.

Intro:सुंदरनगर बस स्टैंड पर खुलेगा मिल्क बार काउंटर, मिलेगे मिल्क फैड के प्रोडक्टBody:सुंदरनगर : सुंदरनगर बस स्टैंड में प्रदेश मिल्कफेड के उत्पाद जल्द मिलने शुरू होगें। इसको लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम के सुंदरनगर बस स्टैंड पर जल्द ही मिल्कफेड के प्रोडक्ट व मिठाइयों का काउंटर खुलने जा रहा हैं। इससे अब लोग बस स्टैंड पर मिल्कफेड के उत्पाद खरीद पाएंगें। बता दें कि मिल्कफेड राजधानी शिमला के पुराना बस स्टैंड, सोलन बस स्टैंड और सुंदरनगर बस स्टैंड में मिल्क बार काऊंटर खोलने जा रहा है। इन मिल्क बार काऊंटर के लिए बस अड्डा प्रबंधन ने दुकानें उपलब्ध करवा दी हैं। वहीं इन बस अड्डों पर मिल्क बार बनाने का प्रोसैस भी शुरू हो गया है। वहीं दीवाली से पहले इन बस अड्डों पर मिल्क बार खुल जाएंगे, जिसके बाद इन क्षेत्रों के लोग बस स्टैंड पर ही मिल्क फैड के प्रोडक्ट और खास कर मिठाइयां खरीद सकेंगे।
मिल्क फैड का उद्देश्य प्रदेश में लोगों तक बेहतर व अच्छी गुणवत्ता वाला दूध व दूध से बने प्रोडक्ट पहुंचाना है। ऐसे में मिल्क फैड एचआरटीसी के बस अड्डों में यह बार खोलने जा रहा है। वहीं प्रदेश के हर बस अड्डा प्रबंधन से मिलकर जगह भी तलाश रहा है, जिससे बस अड्डों पर ही लोग मिल्क फैड में बने उच्च गुणवक्ता वाले दूध के पदार्थ खरीद सकें। मिल्क फैड का लक्ष्य यह है कि प्रदेश के हर बस अड्डे पर मिल्क काऊंटर बने और लोगों को शुद्ध दूध के प्रोडक्ट आसानी से मिल सकें।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.