मंडीः बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय के सचिव को मंडी हेलीपैड पर ज्ञापन देकर बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे को किसी दूसरे स्थान पर बनाने की गुहार लगाई है. समिति का प्रतिनिधिमंडल आज केंद्र सरकार के अधिकारियों से मंडी में मिला और उन्हें वास्तुस्थिति से अवगत कराया.
दूसरे स्थान पर बनाया जाए हवाई अड्डा
समिति के अध्यक्ष जोगिंदर वालिया ने कहा कि बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डा किसी दूसरे स्थान पर बनाया जाना चाहिए. जब सरकार यहां छोटा रन-वे ही बनाना चाहती है, तो फिर इसे जिला के ऐसे स्थान पर बनाया जाए जहां उपजाऊं जमीन कम हो. इसके लिए इन्होंने नंदगढ़, ढांगसीधार और सरकाघाट के पास एयरपोर्ट बनाने का सुझाव भी दिया है.
12 हजार लोगों को झेलना पड़ेगा विस्थापन का दंश
जोगिंदर वालिया ने अधिकारियों को बताया कि बल्ह की तीन हजार बीघा उपजाऊ भूमि एयरपोर्ट की जद में आएगी. इससे 12 हजार लोगों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ेगा. बल्ह के किसान सालाना नकदी फसलों से 100 करोड़ का कारोबार करते हैं और यह सारा कारोबार पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा.
केंद्र सरकार के अधिकारियों ने इनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक तरीके से विचार करने का आश्वासन दिया है. इस मौके पर संघर्ष समिति के नंदलाल वर्मा, प्रेम चौधरी और गुलाम रसूल भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: बजट भाषण में सीएम ने चलाए शायराना तीर...जो विपक्ष के दिल को रहे थे चीर