मंडी: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में शुक्रवार को विभिन्न तकनीकी संस्थानों में रैगिंग के प्रति जागरूक करने के लिए बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एंटी रैगिंग कमेटी के अध्यक्ष और गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज सुंदरनगर के प्रिंसिपल नीरज उप्पल ने की.
एंटी रैगिंग कमेटी के अध्यक्ष नीरज उप्पल ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटीआई मंडी के परिसर में जिला बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति के लिए पहले से एंटी रैगिंग कमेटी गठित की गई है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सुव्यवस्थित उपस्थिति एवं प्रबंधन में विभिन्न तकनीकी संस्थानों में रैगिंग के प्रति जागरूक करने के लिए बैठक हुई. इस बैठक का उद्देश्य रैगिंग जैसे आपराधिक कृत्य पर अंकुश लगाने के लिए बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों से आए लगभग 60 प्रधानाचार्य एवं प्रतिनिधियों को जागृत करना था.
साथ ही डॉक्टर आरके राघवन कमेटी और भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय की सिविल अपील नंबर 887 ऑफ 2009 को प्रभावशाली बनाने के लिए और इंप्लीमेंट करने के लिए प्रेरित करना था. उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के तत्वाधान में जागरूकता पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन और ऑनलाइन की गई. साथ ही शपथ ली गई कि संस्थानों को रैगिंग मुक्त कर एक अच्छी शिक्षा पद्धति की तरफ अग्रसर किया जाए. साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को शाब्दिक, मानसिक एवं भावनात्मक रूप से स्वस्थ और भयमुक्त वातावरण मुहैया करवाएं.
ये भी पढ़ें:नेता बनने का मौका दे रही भारतीय युवा कांग्रेस, आप भी कर सकते हैं आवेदन