ETV Bharat / state

शिवरात्रि महोत्‍सव: इस वजह से तूल पकड़ रहा है नए देवी-देवताओं को आमंत्रित न करने का मामला - himachal pradesh

अंतरराष्‍ट्रीय शिवरात्रि मेले में नए देवी देवताओं को आमंत्रित न करने को लेकर मामला तूल पकड़ने लग गया है. सुकेत सर्व देवता मेला कमेटी के अंतरराष्‍ट्रीय शिवरात्रि मेला में सांकेतिक अनशन करने को सर्व देवता कमेटी के अध्‍यक्ष शिवपाल शर्मा ने भूल कहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा करना देव संस्‍कृति के विरुद्ध है.

तरराष्‍ट्रीय शिवरात्रि मेला
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 8:17 AM IST

मंडी: अंतरराष्‍ट्रीय शिवरात्रि मेले में नए देवी देवताओं को आमंत्रित न करने को लेकर मामला तूल पकड़ने लग गया है. सुकेत सर्व देवता मेला कमेटी के अंतरराष्‍ट्रीय शिवरात्रि मेला में सांकेतिक अनशन करने को सर्व देवता कमेटी के अध्‍यक्ष शिवपाल शर्मा ने भूल कहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा करना देव संस्‍कृति के विरुद्ध है.

बता दें कि सुकेत सर्व देवता मेला कमेटी ने अंतरराष्‍ट्रीय शिवरात्रि महोत्‍सव में सुकेत के देवी देवताओं को न आमंत्रित करने पर सांकेतिक अनशन करने के बारे में कहा. इसे सर्व देवता कमेटी के अध्‍यक्ष ने गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 216 देवी-देवता पंजीकृत हैं. सभी देवी-देवताओं का आदर करते हैं.

international shivratri fair
अंतरराष्‍ट्रीय शिवरात्रि मेला

सर्व कमेटी के अध्‍यक्ष शिवपाल शर्मा ने कहा कि कुछ देवी-देवता पंजीकृत करवाना चाहते हैं, लेकिन वर्तमान में पंजीकृत देवी-देवताओं को मंडी ठहराना प्रशासन के लिए चुनौती रहता है. देवसदन बनने पर स्‍थान उपलब्‍ध होने पर सुविधा होगी. पंजीकरण में कुछ समय लगेगा, जो कि वर्तमान में संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों के परिजनों को देवलू राहत राशि देगें.

जानकारी देते सर्व देवता कमेटी के अध्‍यक्ष शिवपाल शर्मा

बता दें कि वर्तमान में सुंदरनगर व करसोग क्षेत्र का कोई भी देवता को निमंत्रण नहीं दिया जाता है. पंजीकृत देवी देवताओं में करसोग व सुंदरनगर के देवी-देवता शामिल नहीं है. सुकेत सर्व देवता कमेटी शिवरात्रि महोत्‍सव में शिरकत करना चाह रही है. इसके लिए कमेटी द्वारा पंजीकरण करने की गुहार लगाई जा रही है.

मंडी: अंतरराष्‍ट्रीय शिवरात्रि मेले में नए देवी देवताओं को आमंत्रित न करने को लेकर मामला तूल पकड़ने लग गया है. सुकेत सर्व देवता मेला कमेटी के अंतरराष्‍ट्रीय शिवरात्रि मेला में सांकेतिक अनशन करने को सर्व देवता कमेटी के अध्‍यक्ष शिवपाल शर्मा ने भूल कहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा करना देव संस्‍कृति के विरुद्ध है.

बता दें कि सुकेत सर्व देवता मेला कमेटी ने अंतरराष्‍ट्रीय शिवरात्रि महोत्‍सव में सुकेत के देवी देवताओं को न आमंत्रित करने पर सांकेतिक अनशन करने के बारे में कहा. इसे सर्व देवता कमेटी के अध्‍यक्ष ने गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 216 देवी-देवता पंजीकृत हैं. सभी देवी-देवताओं का आदर करते हैं.

international shivratri fair
अंतरराष्‍ट्रीय शिवरात्रि मेला

सर्व कमेटी के अध्‍यक्ष शिवपाल शर्मा ने कहा कि कुछ देवी-देवता पंजीकृत करवाना चाहते हैं, लेकिन वर्तमान में पंजीकृत देवी-देवताओं को मंडी ठहराना प्रशासन के लिए चुनौती रहता है. देवसदन बनने पर स्‍थान उपलब्‍ध होने पर सुविधा होगी. पंजीकरण में कुछ समय लगेगा, जो कि वर्तमान में संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों के परिजनों को देवलू राहत राशि देगें.

जानकारी देते सर्व देवता कमेटी के अध्‍यक्ष शिवपाल शर्मा

बता दें कि वर्तमान में सुंदरनगर व करसोग क्षेत्र का कोई भी देवता को निमंत्रण नहीं दिया जाता है. पंजीकृत देवी देवताओं में करसोग व सुंदरनगर के देवी-देवता शामिल नहीं है. सुकेत सर्व देवता कमेटी शिवरात्रि महोत्‍सव में शिरकत करना चाह रही है. इसके लिए कमेटी द्वारा पंजीकरण करने की गुहार लगाई जा रही है.


शिवरात्रि महोत्सव में नए देवी देवताओं को अामंत्रित न करने का मामला पकड़ने लगा तूल
अनशन पर बैठना भ्‍ाूल, देव संस्‍कृति के है विरुद्ध- शिवपाल
सर्व देवता कमेटी ने मंडी में बैठक कर लिए कई निर्णय

मंडी। अंतरराष्‍ट्रीय शिवरात्रि मेला में नए देवी देवताओं को अामंत्रित न करने काे लेकर मामला तूल पकड़ने लग गया है। सुकेत सर्व देवता मेला कमेटी के अंतरराष्‍ट्रीय शिवरात्रि मेला में सांकेतिक अनशन करने पर सर्व देवता कमेटी के अध्‍यक्ष शिवपाल शर्मा ने कहा कि अनशन पर बैठना भूल है। यह देव संस्‍कृति के विरुद्ध है। देव समाज ने इस बात को अच्‍छा नहीं समझा है। सर्व देवता कमेटी की बैठक शनिवार को हुई। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
बता दें कि सुकेत सर्व देवता मेला कमेटी ने अंतरराष्‍ट्रीय शिवरात्रि महोत्‍सव में सुकेत के देवी देवताओं को न आमंत्रित करने पर सांकेतिक अनशन करने बारे कहा। इस पर सर्व देवता कमेटी के अध्‍यक्ष ने स्थिति स्‍पष्‍ट की है और इसे गलत ठहराया है। कहा कि वर्तमान में 216 देवी देवता पंजीकृत हैं। हम सभी देवी देवताअों का आदर करते हैं। कुछ देवी देवता पंजीकृत करवाना चाहते हैं, लेकिन वर्तमान में पंजीकृत देवी देवताओं को मंडी ठहराना प्रशासन के लिए चुनौती रहता है। देवसदन बनने पर स्‍थान उपलब्‍ध होने पर सुविधा होगी। पंजीकरण में कुछ समय लगेगा। जोकि वर्तमान में संभव नहीं है। कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों के परिजनों को देवलू राहत राशि देंगें। बता दें कि वर्तमान में सुंदरनगर व करसोग क्षेत्र का कोई भी देवता को निमंत्रण नहीं दिया जाता है। पंजीकृत देवी देवताओं में करसोग व सुंदरनगर के देवी देवता शामिल नहीं है। सुकेत सर्व देवता कमेटी शिवरात्रि महोत्‍सव में शिरकत करना चाह रही है। इसके लिए पंजीकरण करने की गुहार लगाई जा रही है।



--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.