मंडीः भारी बर्फबारी ने एक फौजी की शादी को स्थगित कर दिया है. मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल के खैर परडाणा गांव के 26 वर्षीय फौजी सुनील कुमार की गुरुवार को शादी थी. घरवालों ने शादी की तैयारियां पूरी कर ली थी.
बैंड-बाजा और बारात भी पूरी तरह से तैयार थे. उधर, दुल्हन वालों ने भी बारात के स्वागत के लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली थी, लेकिन फौजी सुनील कुमार श्रीनगर में हो रही भारी बर्फबारी के कारण घर नहीं पहुंच सका जिससे शादी को स्थगित करना पड़ा है.
बता दें कि सुनील कुमार की श्रीनगर में ही पोस्टिंग है और उसे शादी के लिए छुट्टी भी मिल गई थी, लेकिन श्रीनगर में हो रही भारी बर्फबारी ने सुनील कुमार को बाहर निकलने का मौका नहीं दिया. वहां गिरी भारी बर्फ ने सुनील का रास्ता रोक दिया.
बताया जा रहा है कि अब फिर से शादी का शुभ मुहुर्त देखकर शादी करवाई जाएगी. बता दें कि यह बारात धर्मपुर के खैर परडाणा गांव से जोगिंद्रनगर उपमंडल के लड़भड़ोल क्षेत्र को जानी थी. दुल्हन पक्ष की तरफ से शादी की सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई थी, लेकिन दुल्हे के न पहुंचने के कारण अब फिर से सभी तैयारियां की जाएंगी.
ये भी पढ़ें- लॉटरी निकालने के बहाने पैसा इकट्ठा कर फरार हुआ शातिर, लोगों को लगाया लाखों का चूना
ये भी पढ़ें- बिंदल के इस्तीफे पर सीएम जयराम ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात