करसोग/मंडी: कोरोना महामारी के चलते बने हालातों से निपटने के लिए जारी कर्फ्यू के बीच अजब-गजब तरीके से शादियां हो रही हैं. लॉकडाउन के दौरान हो रही शादियों में प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. सरकार की एडवाइजरी के अनुसार दुल्हे को मिलाकर पांच बाराती दुल्हन लेने पहुंचते हैं और बिना शोर-शराबे के बारात वापस लौट जाती है. करसोग में महेश और सीमा की शादी में भी न तो बैंड-बाजा का शोर था और न ही मस्ती में झूम रही लोगों की लंबी चौड़ी बारात शामिल थी.
पुराना बाजार से न्यारा के लिए आई महेश की बारात में दूल्हे को मिलाकर पांच लोग दुल्हन लेने के लिए न्यारा पहुंचे. बारातियों के गले में मालाओं की जगह उनके मुंह मास्क से ढंके थे. दुल्हन के घर पहुंचने पर एक-दो लोगों ने बारात का स्वागत किया. इस दौरान वर और वधु दोनों ही पक्षों ने सोशल डिस्टेंसिंग पूरा ध्यान रखा.
दुल्हन सीमा ने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से जुझ रहा है. ऐसे वक्त में सभी का फर्ज है कि सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए. ऐसे में साधारण तरीके से शादी की गई और समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया. सीमा ने सभी से सरकार की एडवाइजरी को ध्यान रखकर नियमों का पालन करने की अपील की.
गौरतलब है कि विश्व सहित पूरा देश इस वक्त कोरोना संकट के दौर से जूझ रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. जिस कारण सभी तरह के धार्मिक अनुष्ठानों, शादी समारोह सहित ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों जिसमें लोगों की भीड़ एकत्रित होती हो पर प्रतिबंध लगा है.
हालांकि शर्तों के साथ सरकार शादियों को अनुमति दी है. ऐसे में लोग सरकार की एडवाइजरी की पालना करते हुए शादियां करवाई जा रही हैं. नियमों की अवहेलना न हो इसके लिए बारात में चार से पांच लोग ही शामिल हो रहे हैं.