ETV Bharat / state

लोगों को मिलेगी कूड़े से राहत और स्वच्छ होगा सुंदरनगर, डंपिंग साइट पर कचरे से तैयार होगी खाद - सुंदरनगर

सुंदरनगर शहर में लोगों को कूड़े की समस्या से जल्द राहत मिलने जा रही है. नगर परिषद सुंदरनगर को शहरी विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई लगभग 15 लाख की ट्रोमिल मशीन पुराने कचरे को तीन भागों में अलग कर रही है.

डंपिंग साइट पर कचरे से तैयार होती खाद
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 9:51 AM IST

Updated : Sep 10, 2019, 12:31 PM IST

मंडी/सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर में चांदपुर स्थित डंपिंग साइट पर कई वर्षों से जमा कूड़ा-कचरा अब खाद के साथ-साथ नगर परिषद की आर्थिकी को भी सुदृढ़ करने जा रहा है.


सुंदरनगर नगर परिषद के चांदपुर डंपिंग साइट पर ट्रोमिल मशीन की मदद से कूड़ा-कचरे से बनी खाद और इसमें शामिल पॉलीथिन को अलग करके बेचा जाएगा. इस मशीन के माध्यम से नगर परिषद की डंपिंग साइट में कचरे की छंटाई की जा रही है. नगर परिषद सुंदरनगर को शहरी विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई लगभग 15 लाख की ट्रोमिल मशीन पुराने कचरे को तीन भागों में अलग कर रही है.

वीडियो

शहर में डोर-टू-डोर उठाया जा रहा कचरा
सुंदरनगर नगर परिषद के घरों व व्यवसायिक परिसरों से डोर-टू-डोर कचरा उठाना शुरू हो गया है. शहर से निकलने वाला सूखा और गिले कचरे को छांटकर अलग-अलग कर डंपिंग साइट तक पहुंचाया जाएगा.

पैकेट बनाकर बेची जाएगी खाद
शहरी विकास विभाग की योजनानुसार नगर परिषद की डंपिंग साइट में कई सालों से जमा कचरा ट्रोमिल मशीन की मदद से निकलने वाली खाद के पैकेट बनाकर बेची जाएगी. खाद के छोटे और बड़े पैकेट बनाने की योजना भी शहरी विकास विभाग ने तैयार की है.


नगर परिषद सुंदरनगर के उपाध्यक्ष दीपक सेन और कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया की नगर परिषद सुंदरनगर की डंपिंग साइट पर पड़े हुए कूड़े व शहर से इक्ट्ठा किए जा रहे कूड़े के निष्पादन को लेकर शहरी विकास विभाग के दिशानिर्देशानुसार कार्य प्रगति पर है. वहीं, डोर-टू-डोर गार्बेज क्लेशन शहर में शुरू हो गई है.

मंडी/सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर में चांदपुर स्थित डंपिंग साइट पर कई वर्षों से जमा कूड़ा-कचरा अब खाद के साथ-साथ नगर परिषद की आर्थिकी को भी सुदृढ़ करने जा रहा है.


सुंदरनगर नगर परिषद के चांदपुर डंपिंग साइट पर ट्रोमिल मशीन की मदद से कूड़ा-कचरे से बनी खाद और इसमें शामिल पॉलीथिन को अलग करके बेचा जाएगा. इस मशीन के माध्यम से नगर परिषद की डंपिंग साइट में कचरे की छंटाई की जा रही है. नगर परिषद सुंदरनगर को शहरी विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई लगभग 15 लाख की ट्रोमिल मशीन पुराने कचरे को तीन भागों में अलग कर रही है.

वीडियो

शहर में डोर-टू-डोर उठाया जा रहा कचरा
सुंदरनगर नगर परिषद के घरों व व्यवसायिक परिसरों से डोर-टू-डोर कचरा उठाना शुरू हो गया है. शहर से निकलने वाला सूखा और गिले कचरे को छांटकर अलग-अलग कर डंपिंग साइट तक पहुंचाया जाएगा.

पैकेट बनाकर बेची जाएगी खाद
शहरी विकास विभाग की योजनानुसार नगर परिषद की डंपिंग साइट में कई सालों से जमा कचरा ट्रोमिल मशीन की मदद से निकलने वाली खाद के पैकेट बनाकर बेची जाएगी. खाद के छोटे और बड़े पैकेट बनाने की योजना भी शहरी विकास विभाग ने तैयार की है.


नगर परिषद सुंदरनगर के उपाध्यक्ष दीपक सेन और कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया की नगर परिषद सुंदरनगर की डंपिंग साइट पर पड़े हुए कूड़े व शहर से इक्ट्ठा किए जा रहे कूड़े के निष्पादन को लेकर शहरी विकास विभाग के दिशानिर्देशानुसार कार्य प्रगति पर है. वहीं, डोर-टू-डोर गार्बेज क्लेशन शहर में शुरू हो गई है.

Intro:सुंदरनगर के लोगो को अब कूड़े से मिलेगी राहत, डंपिंग साईट पर ट्रोमिल मशीन स्थापित खाद होगी तेयारBody:एकर : मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में चांदपुर स्थित डंपिंग साइट पर कई वर्षों से जमा कूड़ा-कचरा अब खाद के साथ-साथ नगर परिषद की आर्थिकी को भी सुदृढ़ करने जा रही है। यह सब सुंदरनगर नगर परिषद के तहत चांदपुर डंपिंग साइट पर ट्रोमिल मशीन की मदद से कूड़ा-कचरे से बनी खाद और इसमें शामिल पॉलिथीन को अलग करके बेचा जाएगा। इस मशीन के माध्यम से नगर परिषद की डंपिंग साइट में कचरे की छंटाई की जा रही है।  नगर परिषद सुंदरनगर को शहरी विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई लगभग 15 लाख की ट्रोमिल मशीन पुराने कचरे को तीन भागों में अलग कर रही है। 

शहर में डोर-टू-डोर उठाया जा रहा कचरा :

सुंदरनगर नगर परिषद के अंतर्गत टेंडर कर शहर के घरों व व्यवसायिक परिसरों से डोर-टू-डोर कचरा उठाना शुरू हो गया है। शहर से निकलने वाला सूखा और गिले कचरे को छांटकर अलग-अलग कर डंपिंग साइट तक पहुंचाया जाएगा।

ट्रोमिल कूड़ा निष्पादन में साबित होगी वरदान :

ट्रोमिल मशीन में डंपिंग साइट में पुराने कचरे का डाला जाएगा और वह इसे तीन भाग में अलग-अलग करेगी। एक भाग में खाद, दूसरे में पत्थर, मिट्टी, शीशे और तीसरे भाग में पॉलिथीन अलग हो जाएगा। इसके साथ मशीन पुराने कचरे में शामिल प्लास्टिक, कांच की बोतल, कपड़े, कागज, जूते-चप्पल, पॉलिथीन, सीमेंट क बोरियां, धूल सहित अन्य कचरे को अलग-अलग कर तीन छोटे-छोटे हिस्सों में विभाजित कर देगी। वहीं आरडीएफ वेस्ट एसीसी सिमेंट फैक्ट्री बरमाना में बतौर इंधन उपयोग में लाया जा रहा है।

पैकेट बनाकर बेची जाएगी खाद :

शहरी विकास विभाग की योजनानुसार  नगर परिषद की डंपिंग साइट में कई सालों से जमा कचरा उसे ट्रोमिल मशीन की मदद से निकलने वाली खाद के पैकेट बनाकर बेची जाएगी।  खाद के छोटे और बड़े पैकेट बनाने की योजना भी शहरी विकास विभाग ने तैयार की है। इस खाद को घरों में गमलों में लगाए गए पौधों में तो प्रयोग करने के साथ-साथ अन्य फसलों की अधिक पैदावार के लिए रसायनिक खाद की जगह पर इसे खेतों में इस्तेमाल किया जा सकता है। नगर परिषद द्वारा शुरुआती तौर पर इस खाद को अपने पार्कों में लगाए गए फूलों और गमलों में इस्तेमाल कर रही है। इसके बाद इसके पैकेट बनाकर किसानों को भी उपलब्ध करवाई जाएगी।


जल्द आएंगीं अन्य आधुनिक मशीनें :

नगर परिषद सुंदरनगर की डंपिंग साइट पर शहरी विकास विभाग द्वारा जल्द ही बेलिंग(Bailing) मशीन व डंप किए गए कूड़े-कचरे को इक्ट्ठा व ट्रोमिल मशीन तक पहुंचाने के लिए छोटी जेसीबी मशीन मुहैया करवाई जा रही है। इससे डंपिंग साइट पर कई वर्षों से पड़े हुए कूड़े के अंबार का निष्पादन तीव्र गति से होगा।


ई-वेस्ट के लिए होगा अलग कियोस्क का निर्माण :

नगर परिषद सुंदरनगर की डंपिंग साइट पर खतरनाक(Hazardous Waste) के निष्पादन के लिए अलग कियोस्क का निर्माण भी जल्द किया जाएगा। इसमें मोबाईल,बैटरियां, विद्युत उपकरण आदि वेस्ट को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा पंजीकृत कंपनियों को उपयोग करने के लिए दिया जाएगा। बता दें कि ई-वेस्ट के माध्यम से ओलंपिक्स तक में मेडल तक तैयार किए गए हैं।Conclusion:बयान :

नगर परिषद सुंदरनगर के उपाध्यक्ष दीपक सेन व कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया की नगर परिषद सुंदरनगर की डंपिंग साइट पर पड़े हुए कूड़े व शहर से इक्ट्ठा किए जा रहे कूड़े के निष्पादन को लेकर शहरी विकास विभाग के दिशानिर्देशानुसार कार्य प्रगति पर है। डोर-टू-डोर गार्बेज क्लेशन शहर में शुरू हो गई है। ट्रोमिल मशीन के माध्यम से कूड़े से खाद बनाई जा रही है।जल्द ही सुंदरनगर नगर परिषद की डंपिंग साइट पर पड़े हुए कूड़े से निजात मिल जाएगी।


बाइट 01 : नगर परिषद सुंदरनगर के उपाध्यक्ष दीपक सेन

बाइट 02 : अशोक शर्मा कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सुंदरनगर
Last Updated : Sep 10, 2019, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.