मंडी/सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर में चांदपुर स्थित डंपिंग साइट पर कई वर्षों से जमा कूड़ा-कचरा अब खाद के साथ-साथ नगर परिषद की आर्थिकी को भी सुदृढ़ करने जा रहा है.
सुंदरनगर नगर परिषद के चांदपुर डंपिंग साइट पर ट्रोमिल मशीन की मदद से कूड़ा-कचरे से बनी खाद और इसमें शामिल पॉलीथिन को अलग करके बेचा जाएगा. इस मशीन के माध्यम से नगर परिषद की डंपिंग साइट में कचरे की छंटाई की जा रही है. नगर परिषद सुंदरनगर को शहरी विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई लगभग 15 लाख की ट्रोमिल मशीन पुराने कचरे को तीन भागों में अलग कर रही है.
शहर में डोर-टू-डोर उठाया जा रहा कचरा
सुंदरनगर नगर परिषद के घरों व व्यवसायिक परिसरों से डोर-टू-डोर कचरा उठाना शुरू हो गया है. शहर से निकलने वाला सूखा और गिले कचरे को छांटकर अलग-अलग कर डंपिंग साइट तक पहुंचाया जाएगा.
पैकेट बनाकर बेची जाएगी खाद
शहरी विकास विभाग की योजनानुसार नगर परिषद की डंपिंग साइट में कई सालों से जमा कचरा ट्रोमिल मशीन की मदद से निकलने वाली खाद के पैकेट बनाकर बेची जाएगी. खाद के छोटे और बड़े पैकेट बनाने की योजना भी शहरी विकास विभाग ने तैयार की है.
नगर परिषद सुंदरनगर के उपाध्यक्ष दीपक सेन और कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया की नगर परिषद सुंदरनगर की डंपिंग साइट पर पड़े हुए कूड़े व शहर से इक्ट्ठा किए जा रहे कूड़े के निष्पादन को लेकर शहरी विकास विभाग के दिशानिर्देशानुसार कार्य प्रगति पर है. वहीं, डोर-टू-डोर गार्बेज क्लेशन शहर में शुरू हो गई है.