मंडी: जिला मंडी में महिला के ब्लाइंड मर्डर मामले की गुत्थी को मंडी पुलिस ने सुलझा लिया है. सिर्फ 5 दिनों के अंदर मंडी पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया है. बता दें कि मंडी जिले के पंडोह के 9 मील के पास 5 जून को महिला की हत्या की गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तालाश में थी. आरोपी को पुलिस ने यूपी के लखनऊ से गिरफ्तार किया है और उसे अब मंडी लाया जा रहा है. आरोपी की पहचान प्रकाश यादव (26), निवासी माधेवपुर, बिहार के रूप में हुई है. वहीं, मृतका बिहार की रहने वाली थी.
एएसपी मंडी ने की मामले की पुष्टि: एएसपी मंडी सागर चंद्र ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ब्लाइंड मर्डस केस को सॉल्व कर लिया गया है. आरोपी को भी मंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को इस संदर्भ में सूचित कर दिया गया है और वो रविवार को मृतका का शव लेने जिला मंडी आ रहे हैं. वहीं, एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि इस केस को सॉल्व करने और आरोपी को पकड़ने में बिहार, यूपी और रेलवे पुलिस ने भी मंडी पुलिस की काफी मदद की है.
जबरन शादी करना बनी हत्या की वजह: ब्लाइंड मर्डर मामले में सीसीटीवी की छोटी सी फुटेज पुलिस के लिए मददगार बनी और पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हो पाई. वहीं, पुलिस की शुरुआती जांच और पूछताछ में आरोपी प्रकाश यादव ने बताया है कि वो पहले से ही शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे भी हैं. जिस महिला की उसने हत्या की वो भी पहले से ही शादीशुदा थी और उसके भी 2 बच्चे हैं. इन दोनों के बीच आपस में नाजायज संबंध थे. महिला इसपर जबरन दूसरी शादी करने का दबाव बना रही थी. इसलिए डेढ़ महीना पहले दोनों ने शादी भी कर ली थी.
इसके बाद से ही प्रकाश यादव ने महिला को मौत के घाट उतारने की ठान ली थी. महिला को घुमाने के बहाने प्रकाश यादव उसे हिमाचल लेकर आया. इसके बाद वह कुल्लू में अपने चचेरे भाई के पास गया और वहां पर रूका. वापसी में मंडी जिले के पंडोह के साथ लगते 9 मील के पास बस से उतरा और पहाड़ी पर ले जाकर महिला को मौत के घाट उतारने के बाद वहां से भाग गया. बता दें कि आरोपी लगातार फरार चल रहा था, लेकिन मंडी पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार इसे गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: मंडी में महिला की हत्या, झाड़ियों में फेंका शव, इलाके में सनसनी