ETV Bharat / state

व्यापार मंडल का फैसला, 15 जून से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे मंडी शहर के बाजार

author img

By

Published : Jun 14, 2020, 1:14 PM IST

व्यवसायिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के चलते अब मंडी व्यापार मंडल ने शाम आठ बजे तक दुकानें खोलने का फैसला लिया है. सोमवार से रात आठ बजे तक मंडी के बाजार खुले रहेंगे जबकि इससे पहले शाम साढ़े 6 बजे मंडी के बाजार बंद हो जाते थे.

Mandi town markets
मंडी शहर के बाजार

मंडी: व्यवसायिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के चलते अब मंडी व्यापार मंडल ने शाम आठ बजे तक दुकानें खोलने का फैसला लिया है. सोमवार से रात आठ बजे तक मंडी के बाजार खुले रहेंगे जबकि इससे पहले शाम साढ़े 6 बजे मंडी के बाजार बंद हो जाते थे. लोगों की काम आवक के चलते करीब दो सप्ताह पहले व्यापार मंडल ने रात 8 बजे के बजाय शाम 6.30 बजे दुकानें बंद करने का निर्णय लिया था.

व्यापार मंडल के महासचिव प्रशांत बहल ने सोमवार से दुकानें आठ बजे तक खुले रहने के निर्णय की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 15 जून से मंडी शहर का बाजार रात 8 बजे तक खुला रहेगा. धीरे-धीरे व्यवसायिक गतिविधियों में बढ़ोतरी और ग्राहकों की चहलकदमी को बढ़ता देख यह निर्णय लिया है. दिन में भारी गर्मी के कारण लोग बाजार आने से किनारा कर रहे हैं, जबकि सांय के समय बाजार पहुंच रहे हैं.

कोई संस्था अपने स्तर पर भी समय कर सकती है सुनिश्चित

यदि व्यापार मंडल से जुड़ी किसी संस्था को अगर अपने हिसाब से समय निर्धारित करना हो, तो वह अपने व्यापार से जुड़े सदस्यों से विचार-विमर्श करके समय निर्धारित कर सकते हैं. व्यापार मंडल ने सभी कारोबारियों से अपील की है कि अपने कारोबार के हिसाब से समय निर्धारित किया जा सकता है, जिसकी सूचना विभिन्न माध्यम से जनता को दी जा सकती है.

रात दस बजे तक मिले कर्फ्यू में छूट

सरकार की ओर से रेस्टोरेंट व होटल मालिकों को व्यापार शुरू करने की अनुमति दे दी गई है. मंडी व्यापार मंडल ने सरकार से आग्रह ‌किया है कि होटल व्यापार को मद्देजर रखते आठ बजे की समय सीमा को बढ़ाकर नौ या दस बजे तक किया जाए.

रविवार को बंद रहेगी दुकानें

रविवार को दुकानें बंद रखी जाएगीं. केवल सब्जी और दूध आदि की दुकानें खुली रहेंगी. उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान मिलने वाली तीन चार घंटे की ढील के समय रविवार को भी दुकानें खोली जा रही थी. सुबह छह से शाम आठ बजे तक कर्फ्यू में ढील का समय तय होने के बाद रविवार को दुकानें बंद करने का व्यापार मंडल ने निर्णय लिया था. जो इस रविवार को भी लागू रहेगा.

मंडी: व्यवसायिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के चलते अब मंडी व्यापार मंडल ने शाम आठ बजे तक दुकानें खोलने का फैसला लिया है. सोमवार से रात आठ बजे तक मंडी के बाजार खुले रहेंगे जबकि इससे पहले शाम साढ़े 6 बजे मंडी के बाजार बंद हो जाते थे. लोगों की काम आवक के चलते करीब दो सप्ताह पहले व्यापार मंडल ने रात 8 बजे के बजाय शाम 6.30 बजे दुकानें बंद करने का निर्णय लिया था.

व्यापार मंडल के महासचिव प्रशांत बहल ने सोमवार से दुकानें आठ बजे तक खुले रहने के निर्णय की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 15 जून से मंडी शहर का बाजार रात 8 बजे तक खुला रहेगा. धीरे-धीरे व्यवसायिक गतिविधियों में बढ़ोतरी और ग्राहकों की चहलकदमी को बढ़ता देख यह निर्णय लिया है. दिन में भारी गर्मी के कारण लोग बाजार आने से किनारा कर रहे हैं, जबकि सांय के समय बाजार पहुंच रहे हैं.

कोई संस्था अपने स्तर पर भी समय कर सकती है सुनिश्चित

यदि व्यापार मंडल से जुड़ी किसी संस्था को अगर अपने हिसाब से समय निर्धारित करना हो, तो वह अपने व्यापार से जुड़े सदस्यों से विचार-विमर्श करके समय निर्धारित कर सकते हैं. व्यापार मंडल ने सभी कारोबारियों से अपील की है कि अपने कारोबार के हिसाब से समय निर्धारित किया जा सकता है, जिसकी सूचना विभिन्न माध्यम से जनता को दी जा सकती है.

रात दस बजे तक मिले कर्फ्यू में छूट

सरकार की ओर से रेस्टोरेंट व होटल मालिकों को व्यापार शुरू करने की अनुमति दे दी गई है. मंडी व्यापार मंडल ने सरकार से आग्रह ‌किया है कि होटल व्यापार को मद्देजर रखते आठ बजे की समय सीमा को बढ़ाकर नौ या दस बजे तक किया जाए.

रविवार को बंद रहेगी दुकानें

रविवार को दुकानें बंद रखी जाएगीं. केवल सब्जी और दूध आदि की दुकानें खुली रहेंगी. उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान मिलने वाली तीन चार घंटे की ढील के समय रविवार को भी दुकानें खोली जा रही थी. सुबह छह से शाम आठ बजे तक कर्फ्यू में ढील का समय तय होने के बाद रविवार को दुकानें बंद करने का व्यापार मंडल ने निर्णय लिया था. जो इस रविवार को भी लागू रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.