मंडी: मंडी जिले की सदर सीट पर मतगणना पूरी हो चुकी है. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने जीत दर्ज की है. हालांकि इस बार यहां मुकाबला त्रिकोणीय था. इस सीट पर शुरुआती रुझान में कांग्रेस ने बढ़त ली थी, लेकिन बाद में भाजपा के अनिल शर्मा आगे हो गए थे. भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा को पहले राउंड में 3927, दूसरे में 4813, तीसरे में 4511, चौथे में 4319, 5वें में 3334, छठे में 3125, 7वें में 3250 और 8वें राउंड में 2925 पड़े है. उन्हें कुल 30, 204 मिले हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी चंपा ठाकुर को कुल 20,424 वोट मिले हैं. यहां भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी चंपा ठाकुर के बीच में टक्कर थी. वहीं, भाजपा से टिकट न मिलने पर नाराज, निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रवीण शर्मा भाजपा और कांग्रेस दोनों का खेल बिगाड़ रहे थे.(Himachal election result)(HP Poll Result 2022).
कौन हैं भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा: अनिल शर्मा राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले स्वर्गीय पंडित सुखराम के बेटे हैं. 1993 में अनिल शर्मा मंडी से पहली बार विधायक चुनकर गए. इसके बाद भी 2007 और 2012 में अनिल शर्मा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता. इसके बाद अनिल शर्मा ने भाजपा का दामन थामा और 2017 के विधानसभा चुनावों में यहां से विधायक चुनकर चौथी बार विधानसभा पहुंचे. (who is anil sharma)
कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी चंपा ठाकुर: चंपा ठाकुर कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर की बेटी हैं. चंपा ठाकुर ने 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर अपना पहला चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में अनिल शर्मा की जीत हुई थी और चंपा ठाकुर को हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस ने चंपा ठाकुर पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. प्रदेश में सत्ता वापसी की राह देख रही कांग्रेस के साथ चंपा ठाकुर को भी इस बार सदर से जीत की उम्मीद है. (who is champa thakur)
कौन हैं निर्दलीय प्रत्याशी प्रवीण शर्मा: प्रवीण शर्मा भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं और अनिल शर्मा को टिकट देने पर भाजपा हाईकमान से नाराज हैं. प्रवीण शर्मा ने इसे भारतीय जनता पार्टी का गलत निर्णय ठहराया और पार्टी से इस्तीफा देकर चुनावी समर में कूद गए. 2022 के इन चुनावों में सदर से प्रवीण शर्मा का नाम भी खूब गूंजा. प्रवीण शर्मा ने साल 2001 में एलएलबी साल 2019 में एलएलएम किया है. प्रवीण शर्मा पर कोई भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं है. (Who is independent candidate Praveen Sharma)
9 प्रत्याशी मैदान में: मंडी सदर से भाजपा के अनिल शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की चंपा ठाकुर, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्याम लाल, बहुजन समाज पार्टी के चेत राम, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी से संजय, आजाद प्रत्याशियों में राजीव कुमार, प्रवीण शर्मा, खैंम सिंह व लक्ष्मेन्द्र सिंह सहित कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. सदर में इस बार 74 फीसदी मतदान हुआ है.
2017 के नतीजे: पिछली बार के विधानसभा चुनाव में मनाली सीट पर भाजपा को जीत मिली थी. 2017 के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी अनिल शर्मा ने इस सीट पर कब्जा किया था. (Mandi assembly seat) (Congress and BJP candidate in Mandi seat)