ETV Bharat / state

बजट 2019-20: CM सिटी के लोगों ने की बजट की सराहना, मध्‍यम वर्ग को सीधे तौर पर मिलेगी राहत

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मुख्‍यालय के लोगों ने निम्‍न व मध्‍यम वर्ग के‍ लिए सराहनीय बताया है.  लोगों का कहना है कि इस बजट में केंद्र सरकार ने कई अच्‍छे कदम उठाए हैं. लोगों ने बजट को शानदार बताया है.

CM सिटी के लोगों ने की बजट की सराहना
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 4:39 PM IST

मंडी: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट पेश किया है. बजट में हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की गई है. सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मुख्‍यालय के लोगों से इस बजट को लेकर ईटीवी भारत ने प्रतिक्रिया ली तो लोगों ने बजट को निम्‍न व मध्‍यम वर्ग के‍ लिए सराहनीय बताया है.

गौरतलब है कि बजट में आयकर के लिए सीमा पांच लाख करने से भी मध्‍यम वर्ग को राहत मिलेगी. इसी तरह कई योजनाओं पर लोगों ने अपनी राय रखते हुए बजट को शानदार बताया है.

वीडियो

मंडी जिला मुख्‍यालय में स्‍वर्णकार आशुतोष पाल ने इस बजट को सराहनीय करार देते हुए कहा कि निम्‍न, मध्यम वर्ग व छोटे उद्यमियों के लिए उत्तम बजट पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ 59 मिनट में छोटे व्यवसायियों को एक करोड़ रुपये का लोन मिलने की बात कही. इसके साथ डेढ़ करोड़ से कम टर्न ओवर वाले व्यपारियों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है, जोकि शानदार कदम है. इसके अलावा किसानों व बेघरों पर भी फोकस किया गया है. केंद्र सरकार ने कई अच्‍छे कदम इस बजट में उठाए हैं.

ये भी पढे़ंं-बजट 2019: कुछ को उम्मीदें कुछ के लिए खोखले दावे! वित्त राज्य मंत्री के जिला के लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

स्‍थानीय निवासी ब्रिज बिहारी लाल ने बताया कि आयकर सीमा को पांच लाख रुपये तक करना सराहनीय कदम है. इससे मध्‍यम वर्ग को सीधे तौर पर राहत मिलेगी.

व्‍यापार मंडल के राज्‍य सचिव हरमीत सिंह बिट्टू ने इस बजट को लांग टर्म बजट करार दिया है. उन्होंने कहा क‍ि इस बजट के एकदम परिणाम नहीं निकलेगा, लेकिन निम्‍न व मध्‍यम वर्ग के लिए ये बजट वरदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि आईटीआर में पैन कार्ड की जगह आधार से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं, व्यपारियों समेत हर वर्ग को ध्‍यान में रखते हुए बजट में कई निर्णय लिए गए हैं, जोकि राहत प्रदान करेगा.

स्‍वयं सहायता समूह की लीडर सुमित्रा सेन ने कहा कि सराहनीय बजट है, जिसमें महिलाओं का ध्‍यान रखा गया है.

ये भी पढे़ं-टैक्स में राहत, रेलवे में पीपीपी समेत बजट की 10 बड़ी बातें

वहीं, सिटीजन काउंसिल मंडी के महासचिव हरीश चंद्र शर्मा ने बजट पर टिप्‍पणी करते हुए कहा कि ये बजट लोअर व मिडल क्‍लास के लिए अच्‍छा है. हाउसिंग व छोटे दुकानदार, निम्‍न तबके वाले लोगों को रियायतें प्रदान की गई हैं. आयकर सीमा में भी बढ़ोतरी करना सराहनीय कदम है. हालांकि, पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी होगी, लेकिन इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार का शानदार बजट इसे कहा जा सकता है.

मंडी: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट पेश किया है. बजट में हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की गई है. सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मुख्‍यालय के लोगों से इस बजट को लेकर ईटीवी भारत ने प्रतिक्रिया ली तो लोगों ने बजट को निम्‍न व मध्‍यम वर्ग के‍ लिए सराहनीय बताया है.

गौरतलब है कि बजट में आयकर के लिए सीमा पांच लाख करने से भी मध्‍यम वर्ग को राहत मिलेगी. इसी तरह कई योजनाओं पर लोगों ने अपनी राय रखते हुए बजट को शानदार बताया है.

वीडियो

मंडी जिला मुख्‍यालय में स्‍वर्णकार आशुतोष पाल ने इस बजट को सराहनीय करार देते हुए कहा कि निम्‍न, मध्यम वर्ग व छोटे उद्यमियों के लिए उत्तम बजट पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ 59 मिनट में छोटे व्यवसायियों को एक करोड़ रुपये का लोन मिलने की बात कही. इसके साथ डेढ़ करोड़ से कम टर्न ओवर वाले व्यपारियों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है, जोकि शानदार कदम है. इसके अलावा किसानों व बेघरों पर भी फोकस किया गया है. केंद्र सरकार ने कई अच्‍छे कदम इस बजट में उठाए हैं.

ये भी पढे़ंं-बजट 2019: कुछ को उम्मीदें कुछ के लिए खोखले दावे! वित्त राज्य मंत्री के जिला के लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

स्‍थानीय निवासी ब्रिज बिहारी लाल ने बताया कि आयकर सीमा को पांच लाख रुपये तक करना सराहनीय कदम है. इससे मध्‍यम वर्ग को सीधे तौर पर राहत मिलेगी.

व्‍यापार मंडल के राज्‍य सचिव हरमीत सिंह बिट्टू ने इस बजट को लांग टर्म बजट करार दिया है. उन्होंने कहा क‍ि इस बजट के एकदम परिणाम नहीं निकलेगा, लेकिन निम्‍न व मध्‍यम वर्ग के लिए ये बजट वरदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि आईटीआर में पैन कार्ड की जगह आधार से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं, व्यपारियों समेत हर वर्ग को ध्‍यान में रखते हुए बजट में कई निर्णय लिए गए हैं, जोकि राहत प्रदान करेगा.

स्‍वयं सहायता समूह की लीडर सुमित्रा सेन ने कहा कि सराहनीय बजट है, जिसमें महिलाओं का ध्‍यान रखा गया है.

ये भी पढे़ं-टैक्स में राहत, रेलवे में पीपीपी समेत बजट की 10 बड़ी बातें

वहीं, सिटीजन काउंसिल मंडी के महासचिव हरीश चंद्र शर्मा ने बजट पर टिप्‍पणी करते हुए कहा कि ये बजट लोअर व मिडल क्‍लास के लिए अच्‍छा है. हाउसिंग व छोटे दुकानदार, निम्‍न तबके वाले लोगों को रियायतें प्रदान की गई हैं. आयकर सीमा में भी बढ़ोतरी करना सराहनीय कदम है. हालांकि, पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी होगी, लेकिन इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार का शानदार बजट इसे कहा जा सकता है.

Intro:मंडी। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शुक्रवार को बजट पेश किया है। जिसमें हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की गई है। सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मुख्‍यालय के लोगों से इस बजट को लेकर ईटीवी भारत ने प्रतिक्रिया ली तो लोगों ने निम्‍न व मध्‍यम वर्ग के‍ लिए सराहनीय बताया है। बजट में आयकर के लिए सीमा पांच लाख करने से भी मध्‍यम वर्ग को राहत मिलेगी। इसी तरह कई योजनाओं पर लोगों ने अपनी राय रखते हुए बजट को शानदार बताया है।




Body:मंडी जिला मुख्‍यालय में स्‍वर्णकार आशुतोष पाल ने इस बजट को सराहनीय करार देते हुए कहा कि निम्‍न, मध्‍यम वर्ग व छोटे उद्यमियों के लिए उत्‍तम बजट पेश किया गया। कहा कि मात्र 59 मिनट में छोटे व्‍यवसायियों को एक करोड़ रुपये का लोन मिलने की बात कही। इसके साथ डेढ़ करोड़ से कम टर्न ओवर वाले व्‍यापारियों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। जोकि शानदार कदम है। इसके अलावा किसानों व बेघरों पर भी फोकस किया गया है। केंद्र सरकार ने कई अच्‍छे कदम इस बजट में उठाए हैं। ब्रिज बिहारी लाल ने बताया कि आयकर सीमा को पांच लाख रुपये तक करना सराहनीय कदम है। इससे मध्‍यम वर्ग को सीधे तौर पर राहत मिलेगी। वहीं, व्‍यापार मंडल के राज्‍य सचिव हरमीत सिंह बिट्टू ने इस बजट को लांग टर्म बजट करार दिया है। कहा क‍ि इस बजट के एकदम परिणाम नहीं निकलेगा, लेकिन निम्‍न व मध्‍यम वर्ग के लिए यह बजट वरदान साबित होगा। कहा कि आईटीआर में पैन कार्ड की जगह आधार से राहत मिलेगी। कहा कि महिलाओं, व्‍यापारियों समेत हर वर्ग को ध्‍यान में रखते हुए बजट में कई निर्णय लिए गए हैं। जोकि राहत प्रदान करेगा। स्‍वयं सहायता समूह की लीडर सुमित्रा सेन ने कहा कि सराहनीय बजट है। जिसमें महिलाओं का ध्‍यान रखा गया है। सिटीजन काउंसिल मंडी के महासचिव हरीश चंद्र शर्मा ने बजट पर टिप्‍पणी करते हुए कहा कि यह बजट लोअर व मिडल क्‍लास के लिए अच्‍छा है। हाउसिंग व छोटे दुकानदार, निम्‍न तबके वाले लोगों को रियायतें प्रदान की गई हैं। आयकर सीमा में भी बढ़ोतरी करना सराहनीय कदम है। हालांकि पेेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी होगी, लेकिन इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। कहा कि सरकार का शानदार बजट इसे कहा जा सकता है।





Conclusion:बाइट क्रमानुसार


1- आशुतोष पाल, कारोबारी

2. ब्रिज बिहारी लाल, स्‍थानीय नागरिक

3. हरमीत सिंह बिट्टू, राज्‍य सचिव, व्‍यापार मंडल

4. सुमित्रा सेन, लीडर, स्‍वयं सहायता समूह।

5. हरीश चंद्र, महासचिव, सिटीजन काउंसिल मंडी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.