ETV Bharat / state

मंडी में सड़क सुरक्षा के लिए सेफ्टी प्लान तैयार ,लेकिन फंड नहीं - MP Pratibha Singh On Road Safety in Mandi

जिला मंडी में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान पुलिस ने बताया कि उनके पास रोड सेफ्टी के प्लान तैयार, लेकिन इसे लागू करने के लिए पर्याप्त फंड नहीं है. सांसद प्रतिभा सिंह ने सड़क सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन को आश्वासन दिया की पुलिस को जल्द फंड मुहैया करवाया जाएगा.

Mandi Police have no Funds for road safety
मंडी में सांसद प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 12:44 PM IST

प्रतिभा सिंह सांसद, मंडी

मंडी: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में रोड सेफ्टी के लिए अधिकारियों के पास प्लान तो तैयार है, लेकिन उस प्लान को अमलीजामा पहनाने के लिए फंड नहीं है. वीरवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान संबंधित विभागों के पास पर्याप्त फंड ना होने का मामला मुख्य तौर पर उठाया गया. यह बैठक डीआरडीए सभागार में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता मंडी लोकसभा सांसद प्रतिभा सिंह ने की. बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था व सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई, जिसमें सांसद प्रतिभा सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों से फीडबैक लिया.

'चालान का 25% पुलिस को दिया जाए': इस मौके पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी जिला में सड़क सुरक्षा के तहत खर्च किए जाने वाले फंड का मामला डीजीपी व उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा. चालान का 25% हिस्सा जिला पुलिस को दिया जाए इसका मामला भी उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा, ताकि पुलिस रोड सेफ्टी के कार्य कर सके. उन्होंने कहा कि लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में प्रदेश में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं. इनमें अधिकतर संख्या नौजवान युवाओं की है. नौजवान युवा चालक दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और ओवरस्पीड में गाड़ी ना चलाएं इसका विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि सड़क सुरक्षा के साथ-साथ लोगों को भी मौत का ग्रास बनने से बचाया जा सके.

'दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को किया जाएगा चिह्नित': वहीं, सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उठाए गए विभिन्न प्रयासों के लिए एसपी को शाबाशी भी दी. उन्होंने कहा कि एएसपी मंडी ने फंड ना होने के बावजूद भी जिले में ट्रैफिक व्यवस्था व सड़क सुरक्षा को लेकर अच्छा कार्य किया है. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की समस्या से निजात पाने के बारे में भी चर्चा की गई. प्रतिभा सिंह ने कहा कि जिले में जहां भी दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं, उन सबको चिह्नित करके सड़क सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किए जाएं ,ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके.

'ट्रैफिक नियमों का सख्ती से हो पालन': मंडी जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सांसद प्रतिभा सिंह ने पुलिस को निर्देश दिए की जिले में रोड सेफ्टी एक्शन प्लान बनाया जाए और इसे सख्ती से लागू भी किया जाए. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा न केवल एक महत्वपूर्ण विषय है, बल्कि दुर्घटनाओं में कमी लाकर अमूल्य जिंदगियों को भी बचाया जा सकता है. प्रतिभा सिंह ने पुलिस को निर्देश दिए की जिले में ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन हो. इस दौरान उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि लोग वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें. बैठक में उपायुक्त अरिंदम चौधरी, एसडीएम अश्वनी कुमार, एसपी सागर चंद्र, जिले के सभी एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं: मंडी में 4 से 7 मील तक का नया ट्रैफिक प्लान लागू, बार-बार लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति

प्रतिभा सिंह सांसद, मंडी

मंडी: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में रोड सेफ्टी के लिए अधिकारियों के पास प्लान तो तैयार है, लेकिन उस प्लान को अमलीजामा पहनाने के लिए फंड नहीं है. वीरवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान संबंधित विभागों के पास पर्याप्त फंड ना होने का मामला मुख्य तौर पर उठाया गया. यह बैठक डीआरडीए सभागार में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता मंडी लोकसभा सांसद प्रतिभा सिंह ने की. बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था व सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई, जिसमें सांसद प्रतिभा सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों से फीडबैक लिया.

'चालान का 25% पुलिस को दिया जाए': इस मौके पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी जिला में सड़क सुरक्षा के तहत खर्च किए जाने वाले फंड का मामला डीजीपी व उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा. चालान का 25% हिस्सा जिला पुलिस को दिया जाए इसका मामला भी उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा, ताकि पुलिस रोड सेफ्टी के कार्य कर सके. उन्होंने कहा कि लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में प्रदेश में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं. इनमें अधिकतर संख्या नौजवान युवाओं की है. नौजवान युवा चालक दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और ओवरस्पीड में गाड़ी ना चलाएं इसका विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि सड़क सुरक्षा के साथ-साथ लोगों को भी मौत का ग्रास बनने से बचाया जा सके.

'दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को किया जाएगा चिह्नित': वहीं, सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उठाए गए विभिन्न प्रयासों के लिए एसपी को शाबाशी भी दी. उन्होंने कहा कि एएसपी मंडी ने फंड ना होने के बावजूद भी जिले में ट्रैफिक व्यवस्था व सड़क सुरक्षा को लेकर अच्छा कार्य किया है. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की समस्या से निजात पाने के बारे में भी चर्चा की गई. प्रतिभा सिंह ने कहा कि जिले में जहां भी दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं, उन सबको चिह्नित करके सड़क सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किए जाएं ,ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके.

'ट्रैफिक नियमों का सख्ती से हो पालन': मंडी जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सांसद प्रतिभा सिंह ने पुलिस को निर्देश दिए की जिले में रोड सेफ्टी एक्शन प्लान बनाया जाए और इसे सख्ती से लागू भी किया जाए. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा न केवल एक महत्वपूर्ण विषय है, बल्कि दुर्घटनाओं में कमी लाकर अमूल्य जिंदगियों को भी बचाया जा सकता है. प्रतिभा सिंह ने पुलिस को निर्देश दिए की जिले में ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन हो. इस दौरान उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि लोग वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें. बैठक में उपायुक्त अरिंदम चौधरी, एसडीएम अश्वनी कुमार, एसपी सागर चंद्र, जिले के सभी एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं: मंडी में 4 से 7 मील तक का नया ट्रैफिक प्लान लागू, बार-बार लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.