ETV Bharat / state

मंडी नगर निगम चुनाव CM के लिए बना प्रतिष्ठा का सवाल, बागियों को मनाने खुद मंडी पहुंचे मुख्यमंत्री - जयराम के लिए बना प्रतिष्ठा का सवाल

नगर निगम मंडी में पहली बार होने जा रहे चुनाव मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए प्रतिष्ठा का सवाल भी है. मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी नगर निगम की 15 सीट पर कब्जा करने की बात कही थी.

Mandi municipal elections is prestige question for CM Jairam Thakur
मंडी नगर निगम चुनाव CM जयराम के लिए बना प्रतिष्ठा का सवाल
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 8:22 PM IST

मंडीः नगर निगम मंडी में पहली बार होने जा रहे चुनाव मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए प्रतिष्ठा का सवाल भी है. मंडी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला है और पिछले महीने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 5 से 6 बार मंडी का दौरा कर चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के समापन के बाद मुख्यमंत्री का मंडी जिला यह दूसरा दौरा रहा. इस बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी में दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे. साथ ही मुख्यमंत्री ने इस दौरे पर बागियों को मनाने की भी कोशिश की.

15 सीट पर जीत का दावा

पिछले दिनों मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी नगर निगम की 15 सीट पर कब्जा करने की बात कही थी. वहीं, कांग्रेस पार्टी भी यहां पर जीत हासिल कर अपने कद को बढ़ाने की कोशिश करेगी.

कांग्रेस-बीजेपी दोनों पार्टी में टिकट आवंटन के बाद बगावत के सुर तेज हो गए हैं. दोनों ही पार्टी में बागियों की फौज खड़ी हो गई है. टिकट की चाह रखने वाले दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टिकट न मिलने के बाद आजाद प्रत्याशियों के रूप में खुलकर नामांकन भरा है.

पढ़ें: मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत 340 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन आवंटित

मंडी में 95 प्रत्याशी मैदान में

छंटनी प्रक्रिया के बाद मंडी में 95 प्रत्याशी मैदान में हैं. 27 मार्च को 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. वहीं, इसके तुरंत बाद ही चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले 2 दिनों में कांग्रेस-बीजेपी कितने रूठों को मना पाती है और कितने मैदान में रहकर समीकरण बिगड़ते हैं.

ये भी पढ़ें: 'सफेद चांदी' के बीच जमकर झूम रहे पर्यटक, 'नो मास्क नो सर्विस' के साथ पुलिस भी मुस्तैद

मंडीः नगर निगम मंडी में पहली बार होने जा रहे चुनाव मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए प्रतिष्ठा का सवाल भी है. मंडी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला है और पिछले महीने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 5 से 6 बार मंडी का दौरा कर चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के समापन के बाद मुख्यमंत्री का मंडी जिला यह दूसरा दौरा रहा. इस बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी में दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे. साथ ही मुख्यमंत्री ने इस दौरे पर बागियों को मनाने की भी कोशिश की.

15 सीट पर जीत का दावा

पिछले दिनों मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी नगर निगम की 15 सीट पर कब्जा करने की बात कही थी. वहीं, कांग्रेस पार्टी भी यहां पर जीत हासिल कर अपने कद को बढ़ाने की कोशिश करेगी.

कांग्रेस-बीजेपी दोनों पार्टी में टिकट आवंटन के बाद बगावत के सुर तेज हो गए हैं. दोनों ही पार्टी में बागियों की फौज खड़ी हो गई है. टिकट की चाह रखने वाले दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टिकट न मिलने के बाद आजाद प्रत्याशियों के रूप में खुलकर नामांकन भरा है.

पढ़ें: मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत 340 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन आवंटित

मंडी में 95 प्रत्याशी मैदान में

छंटनी प्रक्रिया के बाद मंडी में 95 प्रत्याशी मैदान में हैं. 27 मार्च को 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. वहीं, इसके तुरंत बाद ही चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले 2 दिनों में कांग्रेस-बीजेपी कितने रूठों को मना पाती है और कितने मैदान में रहकर समीकरण बिगड़ते हैं.

ये भी पढ़ें: 'सफेद चांदी' के बीच जमकर झूम रहे पर्यटक, 'नो मास्क नो सर्विस' के साथ पुलिस भी मुस्तैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.