मंडी: प्रदेश के मंडी जिले में एक व्यक्ति की ढांक से गिर कर मौत हो गई. घटना करसोग की ग्राम पंचायत मेहंडी के कमरोट की है. जहां देर रात एक व्यक्ति की गहरे खाई में गिरने से मौत हो गई. व्यक्ति की पहचान मेहंडी गांव के युवराज के रूप में हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात को व्यक्ति घोड़ी को तलाश में घर से कमरोट के लिए निकला था. बताया जा रहा है कि इस दौरान व्यक्ति पांव पिसलने की वजह से गहरी खाई में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जब व्यक्ति काफी देर बाद भी वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई और परिवार के सदस्यों ने व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान परिजनों को व्यक्ति कमरोट नाले में अचेत अवस्था में गिरा पड़ा मिला. जिसे आनन- फानन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना थाना करसोग को भी दी गई.
डीएसपी गीतांजली ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है. वहीं, तहसीलदार कैलाश कौंडल का ने बताया कि पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 25 हजार की राशि जारी की गई हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही नियमों के मुताबिक बाकी की राशि भी जारी की जाएगी. इसके लिए एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है.