ETV Bharat / state

करसोग में ढाक से गिर कर व्यक्ति की मौत, रात को घोड़ी की तलाश में घर से निकला था - मंडी न्यूज

मंडी जिले के करसोग में ढांक से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार, मेहंडी गांव का रहने वाला ये व्यक्ति घोड़ी की तलाश में घर से निकला था. डीएसपी करसोग ने मामले की पुष्टि की है. वहीं, पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 25 हजार की राशि जारी की गई हैं. पढ़ें पूरी खबर.. (Man Dies After Falling From Hill in Karsog) (Man Died In Mandi)

person died after falling into ditch in Mandi
करसोग में व्यक्ति की ढांक से गिर कर मौत
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 6:42 PM IST

मंडी: प्रदेश के मंडी जिले में एक व्यक्ति की ढांक से गिर कर मौत हो गई. घटना करसोग की ग्राम पंचायत मेहंडी के कमरोट की है. जहां देर रात एक व्यक्ति की गहरे खाई में गिरने से मौत हो गई. व्यक्ति की पहचान मेहंडी गांव के युवराज के रूप में हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात को व्यक्ति घोड़ी को तलाश में घर से कमरोट के लिए निकला था. बताया जा रहा है कि इस दौरान व्यक्ति पांव पिसलने की वजह से गहरी खाई में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जब व्यक्ति काफी देर बाद भी वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई और परिवार के सदस्यों ने व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान परिजनों को व्यक्ति कमरोट नाले में अचेत अवस्था में गिरा पड़ा मिला. जिसे आनन- फानन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना थाना करसोग को भी दी गई.

डीएसपी गीतांजली ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है. वहीं, तहसीलदार कैलाश कौंडल का ने बताया कि पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 25 हजार की राशि जारी की गई हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही नियमों के मुताबिक बाकी की राशि भी जारी की जाएगी. इसके लिए एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Mandi Rape Case: नाबालिग से करता था गलत काम, कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट के तहत सुनाई 20 साल कठोर कारावास व 1 लाख जुर्माने की सजा

मंडी: प्रदेश के मंडी जिले में एक व्यक्ति की ढांक से गिर कर मौत हो गई. घटना करसोग की ग्राम पंचायत मेहंडी के कमरोट की है. जहां देर रात एक व्यक्ति की गहरे खाई में गिरने से मौत हो गई. व्यक्ति की पहचान मेहंडी गांव के युवराज के रूप में हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात को व्यक्ति घोड़ी को तलाश में घर से कमरोट के लिए निकला था. बताया जा रहा है कि इस दौरान व्यक्ति पांव पिसलने की वजह से गहरी खाई में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जब व्यक्ति काफी देर बाद भी वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई और परिवार के सदस्यों ने व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान परिजनों को व्यक्ति कमरोट नाले में अचेत अवस्था में गिरा पड़ा मिला. जिसे आनन- फानन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना थाना करसोग को भी दी गई.

डीएसपी गीतांजली ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है. वहीं, तहसीलदार कैलाश कौंडल का ने बताया कि पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 25 हजार की राशि जारी की गई हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही नियमों के मुताबिक बाकी की राशि भी जारी की जाएगी. इसके लिए एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Mandi Rape Case: नाबालिग से करता था गलत काम, कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट के तहत सुनाई 20 साल कठोर कारावास व 1 लाख जुर्माने की सजा

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.